मथुरा के बरसाना में लट्ठमार होली के बाद, आज शाम 4 बजे से रावल गांव में भी लठमार होली खेली जाएगी। राधा रानी की जन्मस्थली पर होली की इस विशेष परंपरा के तहत मंदिर के पुजारी राधारानी को गुलाल अर्पित कर होली की शुरुआत करेंगे। इसके बाद, हुरियारिनें हुरियारों पर लाठियां बरसाएंगी, जबकि हुरियारे अपने बचाव के लिए लठ्ठ लेकर मंदिर परिसर में पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद: सिलेरियो और ईको कार की टक्कर, 2 की मौत, कई घायल
मथुरा के रावल गांव में आज शाम 4 बजे से लठमार होली का भव्य आयोजन होने जा रहा है। राधा रानी की जन्मस्थली के रूप में प्रसिद्ध इस गांव में होली की एक अनोखी परंपरा निभाई जाती है। यहां के मंदिर के पुजारी राधारानी को गुलाल अर्पित कर होली का आरंभ करेंगे। इसके बाद, गांव की हुरियारिनें हुरियारों पर लाठियां बरसाना शुरू करेंगी। हुरियारे अपनी रक्षा के लिए लठ्ठ लेकर मंदिर परिसर में पहुंचेंगे और हुरियारिनों को चिढ़ाते हुए रसिया गायन करेंगे।
ब्रज की 40 दिवसीय होली परंपरा के तहत विभिन्न मंदिरों में होली का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है, जिसमें देशभर से श्रद्धालु इस अद्भुत उत्सव का हिस्सा बनने पहुंच रहे हैं। महावन एसडीएम आदेश कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस बल तैनात किया गया है और बैरिकेड्स लगाए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
मंदिर के सेवायत पुजारी राहुल कल्ला के अनुसार होली के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं, जिसमें टेसू के फूलों से बने प्राकृतिक रंग और गुलाल का इंतजाम किया गया है।