मथुरा के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । मृतका का शव करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसे सोमवार को पुलिस ने कमरे से बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों ने महिला के प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: बांके बिहारी कॉरिडोर परियोजना के खिलाफ गोस्वामी समाज का विरोध तेज, गोवर्धन में गिरिराज महाराज से की प्रार्थना
मृतका की पहचान 40 वर्षीय आसमां के रूप में हुई है, जिसकी शादी 20 साल पहले हाथरस निवासी इकराम से हुई थी। दोनों के चार बच्चे भी हैं। जानकारी के मुताबिक, डेढ़ साल पहले आसमां का संपर्क चांद नामक व्यक्ति से हुआ, जिसके बाद वह उसके साथ सुखदेव नगर स्थित एक किराए के मकान में रहने लगी। परिवार के समझाने पर वह वापस पति के पास लौट गई थी, लेकिन करीब एक महीने पहले चांद उसे दोबारा अपने साथ ले गया।
सोमवार को कमरे से बदबू आने पर मकान मालिक ने खिड़की से झांककर देखा तो आसमां कंबल में लिपटी पड़ी थी। शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया।
सीओ आशना चौधरी ने बताया कि महिला के हाथ में ड्रिप लगी हुई थी और वह बीमार भी प्रतीत हो रही थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। मृतका के पिता की तरफ से प्रार्थना पत्र मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




