मथुरा: रिफाइनरी पुलिस ने दबोचे दो शातिर बाइक चोर, नौ मोटरसाइकिलें बरामद

मथुरा: रिफाइनरी पुलिस ने दबोचे दो शातिर बाइक चोर

मथुरा के थाना रिफाइनरी पुलिस ने बुधवार रात चेकिंग के दौरान दो अंतरजनपदीय बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से नौ चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।19 नवंबर की रात एनएच-19 पर संदिग्ध दिखे दोनों युवकों की तलाशी में चोरी की बाइकें मिलीं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान लोकेश उर्फ लक्की और श्यामवीर उर्फ श्याम के रूप में हुई है, जो आगरा के साधन गांव के रहने वाले हैं।दोनों शातिर वाहन चोर हैं और कई चोरी की वारदातों को स्वीकार कर चुके हैं। बरामद बाइकों में स्प्लेंडर, एचएफ डिलक्स और अपाचे शामिल हैं, जिनके चेसिस और इंजन नंबर तक मिटाए गए थे।थाना रिफाइनरी में बीएनएसएस और बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें : राशिफल 20 नवंबर 2025: आज दिन गुरुवार, बन रहा है गजकेसरी योग, इन राशियों को बड़ी मात्रा में धन का लाभ मिल सकता है, परेशानियों से कुछ राहत मिल सकती है।

मथुरा के थाना रिफाइनरी पुलिस ने बुधवार देर रात चेकिंग के दौरान दो अंतरजनपदीय बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल नौ चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, 19 नवंबर 2025 की रात करीब 10:50 बजे रिफाइनरी थाना पुलिस टीम एनएच-19 पर जीयो पेट्रोल पंप से आगरा की ओर लगभग 100 मीटर दूर नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध युवक पुलिस को दिखाई दिए। रोककर तलाशी लेने पर उनके पास चोरी की मोटरसाइकिलें पाई गईं।

पुलिस प्रेस नोट के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लोकेश उर्फ लक्की (23) और श्यामवीर उर्फ श्याम (28) के रूप में हुई है। दोनों आगरा जिले के थाना अच्छनेरा क्षेत्र के साधन गांव के निवासी हैं।

पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी शातिर वाहन चोर हैं और मथुरा-आगरा क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पूछताछ में भी उन्होंने कई वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की है।

पुलिस ने मौके से अलग-अलग मॉडल की नौ मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनमें स्प्लेंडर प्लस, एचएफ डिलक्स और अपाचे जैसी बाइकें शामिल हैं। कई वाहनों के चेसिस और इंजन नंबर मिटाए गए थे, जबकि कुछ बाइकें फर्जी नंबर प्लेट के साथ मिलीं।

गिरफ्तारी के बाद थाना रिफाइनरी में मु0अ0सं0 352/25 के तहत धारा 35(1)/106 बीएनएसएस एवं 318(4)/317(2)/317(4)/317(5)/112 बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि इस गिरोह में और कितने सदस्य शामिल हैं।थाना रिफाइनरी पुलिस टीम की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »