मथुरा के राया थाना क्षेत्र के गांव आयराखेड़ा के पास पति के साथ बाइक से जा रही महिला हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है की महिला की साड़ी बाइक के पिछले पहिये में फंस गई। और वह चलती बाइक से सड़क पर गिर पड़ी। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पहुंची राया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. और मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, अमन अपनी पत्नी चंचल को ससुराल से बाइक पर लेकर लौट रहा था, तभी गांव आयराखेड़ा के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे के बाद परिवार में गहरा शोक छा गया है।
यह भी पढ़ें: मथुरा: एक ही रात दो घरों में बड़ी चोरी, करीब 20 लाख का सामान ले उड़े चोर, पुलिस जांच में जुटी
थाना राया क्षेत्र के गांव आयराखेड़ा के पास मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में 22 वर्षीय विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना करीब रात 10 बजे की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमन नामक युवक अपनी पत्नी चंचल को ससुराल साथनी से बाइक पर लेकर लौट रहा था। रास्ते में आयराखेड़ा गांव के पास चंचल की साड़ी अचानक बाइक के पहिए में फंस गई, जिससे वह असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।इस हादसे से मृतका के परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस अब अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।