मथुरा: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, SSP श्लोक कुमार ने 16 उपनिरीक्षकों के किए तबादले

मथुरा: SSP श्लोक कुमार ने 16 उपनिरीक्षकों के किए तबादले

मथुरा में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से एसएसपी श्लोक कुमार ने 16 उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं। लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। इस फेरबदल में बरसाना, गोविंदनगर, नौहझील, जैत, रिफाइनरी, फरह, राया, मगोर्रा, गोवर्धन, मांट, बल्देव और महावन जैसे थानों को शामिल किया गया है। महिला उपनिरीक्षकों के तबादले भी किए गए हैं। एसएसपी ने इसे नियमित प्रक्रिया बताते हुए अधिकारियों से जनहित में निष्पक्ष कार्य की अपेक्षा जताई है।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय कैबिनेट ने चार रेल परियोजनाओं को दी मंजूरी, खर्च होंगे ₹24,634 करोड़ रुपये

मथुरा में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मंगलवार को 16 उपनिरीक्षकों के तबादले किए। लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात उपनिरीक्षकों को कार्यशैली में नयापन और पारदर्शिता लाने के लिए नई तैनाती दी गई है।

तबादलों की सूची के अनुसार, उपनिरीक्षक मयंक को बरसाना से गोविंदनगर और सूरज कुमार को गोविंदनगर से बरसाना भेजा गया है। अंकुश चौधरी को नौहझील से जैत और शिवम कुमार को जैत से नौहझील भेजा गया है। वहीं महिला उपनिरीक्षक स्वाति को बरसाना से रिफाइनरी और मोनालिसा सिंह को रिफाइनरी से बरसाना स्थानांतरित किया गया है।

अन्य प्रमुख तबादलों में अमन कुमार को राया से फरह, राज वर्मा को फरह से राया, आकाश चौधरी को बरसाना से मगोर्रा और हरेन्द्र कुमार को मगोर्रा से बरसाना भेजा गया है। आकाश चौहान को गोवर्धन से चौकी प्रभारी मांट बनाया गया है, जबकि प्रदीप कुमार को मांट से गोवर्धन स्थानांतरित किया गया है।

इसके अतिरिक्त, उपनिरीक्षक विनीत को बल्देव से महावन और लोकेश कुमार को महावन से बल्देव भेजा गया है। अमन उज्जवल को गोवर्धन से नौहझील और कपिल कुमार को नौहझील से गोवर्धन स्थानांतरित किया गया है।

एसएसपी ने बताया कि यह प्रक्रिया पुलिस कार्यप्रणाली में नई ऊर्जा और निष्पक्षता लाने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी अधिकारी अपने नए कार्यक्षेत्र में पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ जनसेवा करेंगे।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »