कान्हा की नगरी मथुरा से एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. जहां ठाकुर श्रीबांकेबिहारी के दर्शन करके लौट रहे बाइक सवार दंपती को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें: मथुरा में दुवासु का दीक्षांत समारोह संपन्न, राज्यपाल ने छात्रों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
मथुरा में ठाकुर श्रीबांकेबिहारी के दर्शन करके लौट रहे बाइक सवार दंपती को किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है और वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, हाथरस के लोहरा सासनी निवासी ठा. उदयभान सिंह, जो आगरा में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, रविवार को अपनी पत्नी सोना देवी के साथ बाइक पर ठाकुर श्रीबांकेबिहारी के दर्शन के लिए वृंदावन आए थे। वह वर्तमान में परिवार के साथ आगरा में ही रह रहे हैं।
शाम छह बजे जब ठा. उदयभान सिंह और उनकी पत्नी सोना देवी घर लौट रहे थे, तब उनकी बाइक को गांव बरारी के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में सोना देवी की मौत हो गई, जबकि उदयभान गंभीर रूप से घायल हो गए। रिफाइनरी थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल, पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।