गाजियाबाद : मेडिकल की छात्रा ने 23वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
गाजियाबाद में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अहिंसा खंड इलाके मैं स्थित ATS एडवांटेज सोसायटी में रहने वाली एक मेडिकल छात्रा ने 23वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह यहां अपने दोस्त से मिलने के लिए आई थी। पुलिस जांच में पता चला है कि एक वर्ष पहले उसकी मुलाकात डेटिंग ऐप के जरिए ATS सोसायटी में रहने वाले रोहित खन्ना से हुई थी। उसके बाद वह अक्सर उससे मिलने के लिए यहां आती रहती थी। रोहित खन्ना, जो मुंबई में बोनी कपूर के एक्टिंग संस्थान से ड्रामा का कोर्स कर रहा है, गाजियाबाद पुलिस ने रोहित से इस दौरान विस्तार से पूछताछ की है।
यह भी पढ़ें : नोएडा : आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी में लगी कार में आग, दो लोग जिंदा जले
दिल्ली के मांडी निवासी मेडिकल की छात्रा शुक्रवार की सुबह घर से निकली थी। पुलिस जांच में सामने आया कि पहले वह गुरुग्राम में एक जानकार के यहां शादी समारोह में शामिल हुई और दोपहर बाद वह रोहित से मिलने के लिए इंदिरापुरम स्थित एटीएस एडवांटेज सोसायटी पहुंची। जहां दोनें ने एक साथ फिल्म देखी। पुलिस पूछताछ में रोहित ने बताया कि उसके बाद शाम को वह कहां गई उसे नहीं मालूम। उसे शनिवार को पता चला कि उसका शव सोसायटी में पड़ा मिला है।
यह भी पढ़ें : प्रयागराजः इस्लाम के अपमान पर B.Tech स्टूडेंट ने काटी बस कंडक्टर की गर्दन
दूसरी ओर, छात्रा के परिजन दिल्ली से गाजियाबाद आकर शव को लेने पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद, शव को परिजनों को सौंपा गया। पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से इनकार किया है। वर्तमान में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके।