बरेली: बदमाशों ने विवाहिता की गोली मारकर की हत्या, पति को बंदूक की बट से पीटकर किया घायल।

बदमाशों ने विवाहिता की गोली मारकर की हत्या

थाना शीशगढ़-धनेटा क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जहाँ गांव के कच्चे रास्ते पर बदमाशों ने विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी और साथ ही पति को बंदूक की बट से पीटकर- पीटकर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों विवाहिता के जेवर लूटकर मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें :राशिफल 15 मई 2024: आज दिन बुधवार, बन रहा है चतुर्थ दशम योग, इन राशिवालों का होगा भाग्य उदय।

जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार शाम शीशगढ़-धनेटा रोड की है जहां एक विवाहिता अपने पति के साथ मायके से आ रही थी की तभी गांव के कच्चे रास्ते पर बदमाशों ने आकर बाइक सवार पति पर बंदूक की बट से हमला कर दिया जिससे पति घायल हो गया।

विवाहिता ने पति को बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने विवाहिता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और उसके जेवर लूटकर फरार हो गए। घटना से भड़के ग्रामीणों ने रात में दुनका चौकी के पास तीन घंटे के लिए रोड जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसएसपी ने ग्रामीणों को कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत कराया. और जाम खुलवाकर यातायात फिर से सुचारू करवाया. लोगों ने जाम तो खोल दिया पर देर रात तक शव नहीं उठने दे रहे थे।

शाही के गांव बकैनिया वीरपुर के रहने वाले राजकुमार का विवाह एक वर्ष पूर्व शीशगढ़ थाने के गांव मलसाखेड़ा की रहने वाली हेमलता से हुआ था। जानकारी के मुताबिक मृतिका की उम्र 22 है. बताया जा रहा है की हेमलता सुबह पति के साथ मायके गयी थी।

मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे राजकुमार बाइक पर हेमलता को लेकर ससुराल से अपने घर बकैनिया वापस आ रहा था। जानकारी के मुताबिक़ दुनका से बकैनिया के कच्चे रास्ते पर पांच-छह बदमाशों ने राजकुमार को बंदूक की बट मारकर बाइक से नीचे गिरा दिया।

जानकारी से पता चला है कि बदमाश बट से राजकुमार को पीट रहे थे. हेमलता ने पति को बचाने का प्रयास किया तो बदमाशों ने विवाहिता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और उसके जेवर लूटकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक़ महिला के एक गोली सिर में और दूसरी सीने में लगी।

इससे हेमलता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आरोप है कि बदमाश उसके सारे जेवर लूटकर मौके से फरार हो गए। थोड़ी देर बाद राहगीरों ने हेमलता को पहचानकर उसके पिता हरीश कुमार को घटना की जानकारी दी। थोड़े समय में ही घटनास्थल पर दोनों गांवों के लोग जमा हो गए। 

महिला की गोली मारकर हत्या की गई है, जबकि उसके पति की हालत गंभीर है। हालांकि अब पति खतरे से बाहर है। पुलिस उसके बयान के आधार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करेगी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा ।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »