उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक युवक ऑनलाइन गेम के दौरान 4 लाख रुपये हार गया। बीमा के पैसे लेने के लिए युवक ने पहले अपनी मां का बीमा कराया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने भारत के सबसे लंबे केबल-आधारित पुल सुदर्शन सेतु का किया उद्घाटन।
उत्तर प्रदेश के धाता थाना क्षेत्र के गांव छोटी अढौली से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवक ऑनलाइन गेम खेलता था खेल के दौरान आरोपी 4 लाख रुपये हार गया फिर उसने अपने माता पिता का 50-50 लाख का बीमा कराया और फिर बीमा के पैसे पाने के लिए युवक ने अपनी ही मां का गला घोटकर हत्या कर दी और अपनी मां के शव को यमुना नदी के किनारे फेंक दिया।
जानकारी के मुताबिक पता चला है कि गांव छोटी अढौली में रहने वाले रोशन सिंह सोमवार की सुबह हनुमान जी दर्शन करने चित्रकूट जिले के राजापुर गये थे और मंगलवार को वापस घर आये तो अपनी पत्नी प्रभा देवी को घर ना पाकर उन्होने अपने छोटे बेटे हिमांशु से उसकी माँ के बारे में पूछा कि टेरी माँ कहाँ है नजर नही आ रही है हिमांशु ने प्रभा देवी के अपने गांव जाने की बात कही। लेकिन जब रात को रोशन सिंह को पत्नी प्रभा देवी की चप्पल मिली तो उन्हें अपने छोटे बेटे पर शक हुआ।

उसके बाद रोशन सिंह ने अपने पडोसी से पूछ ताछ की तो पता चला कि उनका छोटा बेटा हिमांशु सोमवार की रात ट्रैक्टर में एक बोरी में भूसा भरकर कहीं गया था उसके बाद रोशन सिंह अपने चचेरे बाई को लेकर यमुना नदी की एरई घाट पहुंचे और उन्हें वहां पर बोरी में बंधा हुआ एक शव मिला और तुरंत बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोरी में पड़ा हुआ शव वाहर निकाला। देखा तो वह शव रोशन सिंह की पत्नी प्रभा देवी का था यानी 20 फरवरी को मृतिका का शव यमुना नदी के किनारे मिला. पुलिस ने रोशन सिंह के बयान पर छोटे बेटे हिमांशु के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
पुलिस की पूछताछ के बाद हिमांशु ने बताया कि वह ऑनलाइन खेल के दौरान लाख रुपये हार गया था और साथ ही यह भी बताया था कि जब उसके पिताजी चित्रकूट जा रहे थे चोरी हुए गहने को लेकर उसे थप्पड़ भी मारा था और माँ ने खूब बुरा भला भी सुनाया था. बीमा के पैसे पाने के लिए और अपने सर से कर्जा उतारने के लिए उसने अपनी माँ की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी।
Trending Videos you must watch it