न्यू आगरा थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई थी. जहां एक पड़ोसी युवक ने शैंपू लाने के बहाने युवती को अपने घर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने पीड़िता को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस थाने जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दी और वहीं पुलिस ने भी 18 दिन के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया ।
यह भी पढ़ें : राशिफल 19 मई 2024: आज दिन रविवार, बन रहा है गुरुआदित्य योग, कार्यक्षेत्र में मिलेगा लाभ।
न्यू आगरा थाना क्षेत्र में शैंपू मंगाने के बहाने घर बुलाकर पड़ोसी युवक द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने की घटना सामने सामने आई थी। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई तो थाना पुलिस ने घटना को झूठा बताकर कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं इस मामले पुलिस ने 18 दिन बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। निषाद महासभा के लोगों ने गिरफ्तारी नहीं होने पर समाज आंदोलन की चेतावनी दी है ।
न्यू आगरा थाना क्षेत्र की पीड़िता का कहना है कि 26 अप्रैल को वह घर के बाहर गेट पर खड़ी हुई थी उसी दौरान उसके पड़ोसी आरोपी हृदयेश ने अपने पास बुलाकर शैंपू लाने के लिए कहा। जब वह शैंपू लेकर उसके घर गयी तो आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। और उसकी विडिओ बनाकर उसे ब्लैकमेल करना लगा। बार-बार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा ।
तबीयत बिगड़ने पर पीड़िता ने घटना की पूरी जानकारी मां को दी। जब पीड़िता के परिजनों ने शिकायत की तो आरोपी ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद पीड़िता ने 28 अप्रैल को थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दी तो थाना पुलिस ने घटना को झूठा बताकर कोई कार्रवाई नहीं की।
कार्रवाई नहीं होने पर निषाद महासभा आगरा के लोगों ने पीड़ित परिवार का समर्थन करते हुए पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे। और थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया तब जाकर दुष्कर्म की धारा में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ताज सुरक्षा एसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
trending video you must watch it