नोएडा के जेनिथ सोसाइटी में 12वें मंजिल के फ्लैट में लगी आग
नोएडा की जेनिथ सोसाइटी में आज सोमवार दोपहर के समय इस सोसाइटी के 12वें मंजिल पर फ्लैट नंबर 1203 में आग लग गयी, सोसायटी के लोगो से बात करने पर पता चला की, पूजा घर मैं हुये शॉट सर्किट की बजह से आग लगी। और धीरे धीरे आग पूरे कमरे में फेल हो गई
पीड़ित गौरव जैन ने बताया कि आग के लगते ही इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी। आग लगाने की खबर मिलती ही आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कठिन प्रयासों के बाद आग को नियंत्रित किया। यद्यपि घर में रखा समान जल कर खाक हो गया , हालांकि किसी को जन हानि नहीं पहुंची।
फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि उन्हें लगभग दोपहर एक बजे की समय जानकारी मिली कि जेनिथ सोसाइटी सेक्टर-77 के 12वें फ्लोर पर आग लग गई है। ऊंचाई के कारण, दमकल कर्मचारियों को आग को बुझाने में काफी मुश्किलें आई। करीब दो घंटे से अधिक समय के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में घर के सामान में हानि हुई। हालांकि किसी को जन हानि नहीं पहुंची।