बताया जा रहा है की दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच टीम और थाना सेक्टर 49 पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी और वह घायल हो गया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए दोनों लुटेरे नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर में 100 से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे।
यह भी पढ़ें :हरियाणा: पलवल एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग, आठ श्रद्धालु जिंदा जले; दो दर्जन से अधिक लोग घायल।
जानिए पूरी घटना-
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम और थाना सेक्टर 49 पुलिस की शनिवार सुबह सेक्टर 50 जेजे कॉलोनी के पास चेकिंग करते समय दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी.वहीं मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी और वह घायल हो गया है।
पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान नजाकत उर्फ केटीएम उर्फ भूरा (घायल) और हर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल बदमाश उपचार हेतु हॉस्पिटल में एडमिट कराया है.बताया जा रहा है कि नजाकत उर्फ केटीएम अब तक नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में करीब 100 से अधिक चेन छीनने व झपट्टेमारी की वारदात को अंजाम दे चुका है। नजाकत के ऊपर दिल्ली के लगभग 35 मुक़दमे दर्ज हैं और लगभग इतने ही मुकदमें लूट के नोएडा व गाजियाबाद में पंजीकृत है।
दिल्ली पुलिस से बचने के लिए नोएडा में आकर रहने लगा बदमाश
जानकारी के मुताबिक़ नजाकत शनिवार को पूर्व में लूटी हुई चैनों को सुनार को बेचने के लिए जा रहे थे।. दिल्ली पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया लेकिन आरोपी नोएडा भाग गए थे सूचना मिलने पर थाना सेक्टर-49 पुलिस ने भी आरोपियों का पीछा किया इसी दौरान बदमाशों की बाइक फिसल गई. आरोपी नजाकत उर्फ केटीएम0 उर्फ भूरा उपरोक्त के पैर में गोली लगी व उसके साथी हर्ष को कांबिंग के दौरान हिरासत में लिया गया।
trending video you must watch it