नोएडा बिग ब्रेकिंग न्यूज़
नोएडा से एक महत्वपूर्ण खबर आई है, जिसमें पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कदम उठाया है। उन्होंने सेक्टर-49 थाना प्रभारी संदीप सिंह चौधरी को आदेश दिया है कि वह लाइन पर हाजिर हों। इस मामले का कारण है यूट्यूबर एल्विश यादव का मामला, जिसका जिक्र हो रहा है। एल्विश यादव के मुकदमे के बाद, इसके अलावा, सेक्टर-51 में एक दर्जन से ज्यादा ताले टूटने के मामले पर भी जांच चल रही है। नोएडा पुलिस की इस कदम से सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है, और पुलिस विभाग में इसके करण बहुत बड़ा उथल-पुथल मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें : विश्व कप मैच – IND vs SA
सिंह ने दी सख्त हिदायत
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी मामले की जांच और कार्रवाई में लापरवाही की अनुमति नहीं दी जाएगी, और यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, कुछ थाना प्रभारियों को इस निर्देश का पालन करने की आवश्यकता हो सकती है।
यह भी पढ़ें : राशिफल 6 नवंबर 2023
क्या है पूरा मामला
भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने एफआईआर कराई है। फिर पुलिस ने सेक्टर-49 इलाके में रेड की। इसी दौरान पांच आरोपी पकड़े गए। पुलिस को मौके से 20 मिलीमीटर स्नेक वैनम और 9 जहरीले सांप मिले थे। उनमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दोमुंहा सांप और एक रैट स्नेक शामिल है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एल्विश यादव की पार्टी में सांप और जहर की सप्लाई किया करते थे। इसके बाद अब 49 कोतवाली पुलिस ने एल्विश के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की थी। इसमें बताया गया है कि पार्टी में प्रतिबंधित सांपों और विदेशी लड़कियों की भी एंट्री होती थी। पुलिस ने बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर व यूट्यूबर एल्विश यादव और गैंग के बाकी सदस्यों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधियनियम 1972 की धारा-9, 39, 48ए, 49, 50 और 51 के तहत केस दर्ज किया। ये सभी धाराएं गैर जमानती हैं। यह मामला फिलहाल देश में सुर्खियों में बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली : ग्रेप 4 लगाया गया, डीजल वाहनों पर प्रतिबंध

source by tricitytoday





