अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु शुक्ला से मिले पीएम मोदी, शुभांशु शुक्ला से पूछा ये सवाल, देखें बातचीत का दिलचस्प VIDEO

अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु शुक्ला से मिले पीएम मोदी

भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने  बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने शुभांशु को गर्मजोशी से गले लगाकर उनका स्वागत किया. शुभांशु ने पीएम मोदी से ढेर सारे अनुभव साझा किए। उन्होंने पीएम मोदी को स्पेस से ली गई कई खूबसूरत तस्वीरें भी दिखाईं। हालांकि बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजाकिया लहजे में उनसे अपने होमवर्क के बारे में पूछा। इसपर शुभांशु शुक्ला ने कहा, होमवर्क का बहुत अच्छा प्रोग्रेस हुआ है.आईएसएस पर आपसे बातचीत के बाद वहां लोगों ने चिढ़ाया भी कि आपके प्रधानमंत्री ने आपको होमवर्क दिया है। शुभांशु ने बताया कि दुनियाभर के वैज्ञानिक भारत के गगनयान मिशन को लेकर उत्साहित हैं। पीएम मोदी ने शुक्ला से कहा कि भारत के अंतरिक्ष मिशनों के लिए हमें 40-50 एस्ट्रोनॉट्स तैयार करने होंगे। आपका अनुभव हमारे गगनयान मिशन के लिए मूल्यवान होगा। शुभांशु ने पीएम मोदी को एक्सिओम-4 मिशन का मिशन पैच और तिरंगा भेंट किया, जिसे वे अपने साथ अंतरिक्ष स्टेशन ले गए थे।

यह भी पढ़ें: एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान: देखें खिलाडियों की पूरी लिस्ट, टूर्नामेंट 9 सितंबर से

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से सफलतापूर्वक लौटे भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने सोमवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी और शुक्ला के बीच गगनयान मिशन, भारत के भविष्य के अंतरिक्ष कार्यक्रमों और शुक्ला के अंतरिक्ष अनुभवों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।

बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने शुक्ला से स्पेस स्टेशन पर मिले होमवर्क के बारे में भी हल्के-फुल्के अंदाज़ में सवाल किया। उन्होंने शुक्ला को गगनयान मिशन को आगे ले जाने, भविष्य में चंद्रमा पर भारतीय अंतरिक्ष यात्री की लैंडिंग और भारत के अपने अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दी थी।

भारत के अंतरिक्ष मिशन को लेकर दुनिया भर में उत्सुकता

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री को बताया कि उनके मिशन Axiom-4 के दौरान, दुनियाभर के वैज्ञानिक भारत के गगनयान मिशन को लेकर बेहद उत्सुक नजर आए। उन्होंने कहा कि कई विदेशी वैज्ञानिक और उनके मिशन क्रू साथी भारत के इस महत्वाकांक्षी मानवयुक्त मिशन का हिस्सा बनने की इच्छा जता चुके हैं।

ISS में किए गए प्रयोग और अनुभव

शुक्ला ने प्रधानमंत्री को ISS में बिताए गए समय, सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण की स्थिति में समायोजन और विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष में बिताया गया उनका यह समय वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बेहद शिक्षाप्रद और उपयोगी रहा।

भारत की अंतरिक्ष योजनाएं

प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान कहा,भारत को अंतरिक्ष के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हमें 40-50 अंतरिक्ष यात्रियों की एक मजबूत टीम तैयार करनी होगी। आपका अनुभव गगनयान जैसे मिशनों के लिए अनमोल है।

भारत की योजना है कि 2027 तक पहला मानवयुक्त अंतरिक्ष यान लॉन्च किया जाए, 2035 तक देश का खुद का अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित किया जाए और 2040 तक चंद्रमा पर भारतीय अंतरिक्ष यात्री की लैंडिंग कराई जाए।

बातचीत का वीडियो जारी

शुभांशु शुक्ला और प्रधानमंत्री मोदी की यह बातचीत अब वीडियो के रूप में पीएम मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की गई है, जो तेजी से वायरल हो रही है।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »