आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती है। पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है. इस मौके पर हर कोई महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के अमूल्य योगदान को याद कर उनको नमन कर रहा है. पीएम मोदी ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं पीएम मोदी राष्ट्रपिता को याद करते हुए एक्स पर लिखा कि सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा. राहुल गांधी से लेकर केंद्रीय मंत्रियों और दिग्गज राजनेताओं ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
यह भी पढ़ें :
लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेताओं में शामिल लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्तूबर को हुआ था। इसी दिन गांधी जयंती भी मनाई जाती है। लाल बहादुर शास्त्री का जीवन सादगी, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता का आदर्शपूर्ण उदाहरण है। नेहरू जी के निधन के बाद देश को एक नए प्रधानमंत्री की जरूरत पड़ी तो लाल बहादुर शास्त्री का नाम सामने आया।
प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री अपने छोटे कद और बेहद ऊंचे विचारों के लिए जाने जाते हैं। गांधी जी के जन्मदिवस के दिन यानी 2 अक्टूबर को ही लाल बहादुर शास्त्री जी की भी जयंती होती है। यहां हम आपके सामने लाल बहादुर शास्त्री से जुड़े कुछ रोचक तथ्य लेकर आए हैं जिनके बारे में जानकर आपको भी गर्व की अनुभूति होगी। शास्त्री जी का रूस के ताशकंद में भारत-पाकिस्तान युद्ध शांति वार्ता दौरे के दौरान निधन हो गया था जोकि एक रहस्यमय घटना थी और उनके अकस्मात निधन पर आज भी सवाल उठते हैं।
शास्त्री जी के नेतृत्व में कृषि आंदोलन हुआ, जिसके कारण देश में खाद्य उत्पादन बढ़ा। लाल बहादुर शास्त्री ने श्वेत क्रांति के जरिए देश में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय अभियान चलाया। लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया। उनकी जयंती के मौके पर आदर्श व्यक्तित्व के लिए लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल विचारों को पढ़ें और जीवन में आत्मसात करें।
लाल बहादुर को ‘शास्त्री’ की उपाधि 1925 में काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद, उनकी शानदार शिक्षा के लिए दी गई थी। बचपन में, शास्त्री जी गंगा नदी को रोज़ाना कई बार पार करते थे। सिर पर कपड़े का थैला रखकर वो तैरकर नदी पार स्कूल जाते थे।
3. उन्होंने ‘श्वेत क्रांति’ के विचार को आगे बढ़ाया। यह दूध का उत्पादन और आपूर्ति बढ़ाने के लिए एक राष्ट्रीय अभियान था। इसके लिए उन्होंने गुजरात के आणंद की अमूल दूध सहकारी समिति का समर्थन किया और 1965 में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड का गठन किया।
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज की जगह पानी की बौछारों का इस्तेमाल सबसे पहले शास्त्री जी ने किया था। लाल बहादुर शास्त्री को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। यह भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।
साल 1965 में पाकिस्तान के साथ युद्ध के बाद, देश में भयंकर सूखा पड़ा था. जिसके बाद परिस्थितियों से बाहर निकलने के लिएके लिए शास्त्री जी ने देशवासियों से एक दिन का उपवास रखने का आग्रह किया था।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य नेताओं ने संविधान सदन पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि दी.
पीएम मोदी ने कहा – जिस भारत का सपना गांधी जी देखा, उसे हम सब मिलकर पूरा करें पीएम मोदी
‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ कार्यक्रम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, जिस भारत का सपना गांधी जी और देश की महान विभूतियों ने देखा था, वो सपना हम सब मिलकर पूरा करें, आज का दिन हमें ये प्रेरणा देता है। आज 2 अक्टूबर के दिन मैं कर्तव्यबोध से भी भरा हुआ हूं और उतना ही भावुक भी हूं। आज स्वच्छ भारत मिशन की यात्रा 10 साल के मुकाम पर पहुंच चुकी है।उन्होंने कहा कि, बीते पखवाड़े में देश भर में करोड़ों लोगों ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रमों में भाग लिया है।
लखनऊ में सीएम योगी ने महात्मा गांधी पुष्पांजलि दी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के अन्य मंत्रियों ने महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें उन्हें नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।
गांधी जयंती पर स्वच्छता कार्यक्रम से जुड़े पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, आज गांधी जयंती पर मैंने अपने युवा मित्रों के साथ स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों में हिस्सा लिया। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप भी दिन में किसी न किसी ऐसी गतिविधि में हिस्सा लें और साथ ही स्वच्छ भारत मिशन को मजबूत करते रहें।
Trending Videos you must watch it