पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर साधा जमकर निशाना, कहा ये मुगलों से नहीं है कम

विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी,कहा ये मुगलों से नहीं है कम

इस बार 2024 का लोकसभा चुनाव सभी दलों के लिए खास है। एक तरफ नरेंद्र मोदी बीजेपी की सरकार तीसरी बार बनाने की कोशिस कर रहे है वही कांग्रेस के साथ सभी विपक्षी दाल मिलकर उनकी सरकार को गिराना चाहते है। पीएम ने जम्मू संभाग के जिला उधमपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर बरसे और उन्होंने पिछले साल सावन के दौरान कथित तौर पर मटन खाने के लिए राहुल गांधी और लालू यादव को आड़े हाथ लिया। पीएम ने विना किसी का नाम लिए कहा कि ये नेता देश के बहुसंख्यक लोगों की भावनाओं की परवाह नहीं करते हैं।

यह भी पढ़ें : पाठ श्री दुर्गा चालीसा : नमो नमो दुर्गे सुख करनी। नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी।

2024 के लोकसभा चुनाव के लिए इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जन सभाएं कर रहे है। नरेंद्र मोदी ने जम्मू संभाग के जिला उधमपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस विपक्ष पर जमकर बरसे और उन्होंने विना किसी का नाम लिए कहा कि कुछ नेताओं को देश के बहुसंख्यक लोगों की भावनाओं की परवाह नहीं है। उन्हें तो मुगलों की तरह बुहसंख्यकों की भावनाओं को चोट पहुंचने में मजा आता है। दरअसल पीएम ने पिछले साल सावन के दौरान कथित तौर पर मटन खाने के लिए राहुल गांधी और लालू यादव को आड़े हाथ लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आतंकवाद, अलगाववाद, पत्थरबाजी, सीमा पार से गोलीबारी इस बार दशकों के बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव का मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव बिना किसी डर के हो रहे हैं। साथ ही अनुच्छेद 370, परिवारवाद और राम मंदिर को लेकर उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा।

मोदी बोले कि कुछ नेता मुगलों की तरह करते है व्यवहार

मोदी ने किसी का नाम लिए विना राहुल गाँधी और लालू प्रसाद यादव की तुलना मुगलों से करते हुए वोलें कि कुछ लोगों को देश के बहुसंख्यक लोगों की भावनाओं की परवाह नहीं है। दरअसल, पीएम ने पिछले साल सितंबर के एक वायरल वीडियो का जिक्र किया, जिसमें राजद नेता लालू यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक साथ मटन पकाते नजर आ रहे थे।

अनुच्छेद 370 को हटाना हर किसी के बस की बात नही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 बात करते हुए कहा कि धारा 370 को हटाना हर किसी सरकार की हिम्मंत नही है ये तो भारतीय जनता पार्टी द्वारा ही संभव हो सकता था। उन्होंने 370 को लेकर कांग्रेस को चुनौती भी दी। पीएम ने कहा कि 370 को लेकर लोगों को भ्रमित किया गया था। अब यह भ्रम टूट गया है। मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी पूरा होने की गारंटी है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘अब यहां स्कूल जलाए नहीं जाते, बल्कि स्कूलों को सजाया जाता है। अब यहां एम्स, आईआईटी और आईआईएम बन रहे हैं। अब आधुनिक सुरंगें, आधुनिक चौड़ी सड़कें और अद्भुत रेल यात्राएं यहां की नियति बन रही हैं। जम्मू हो या कश्मीर, अब पर्यटक और श्रद्धालु रिकॉर्ड संख्या में यहां आने लगे हैं।’

उधमपुर से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को भाजपा ने मैदान में उतारा है। उन्होंने इस क्षेत्र से 2014 में उधमपुर से जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद को हराया था। लेकिन इस बार कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बदलते हुए चौधरी लाल सिंह को टिकट दिया है। आपको बता दे कि उधमपुर की इस सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

पर्यटक और श्रद्धालु की बढ़ोत्तरी दिखाती है जम्मू- कश्मीर की स्थित

प्रधानमंत्री ने सभा को संम्बोधित करते हुए कहा कि अब जम्मू और कश्मीर में रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु आने लगे हैं। ये सपना यहां की अनेक पीढ़ियों ने देखा है और मैं आपको गारंटी देता हूं कि – आपका सपना, मोदी का संकल्प है। आपके सपनों को पूरा करने के लिए हर पल आपके नाम, देश के नाम समर्पित करता हूँ।

 राम मंदिर चुनावी मुद्दा न था, न होगा

प्रधानमंत्री ने जम्मू – कश्मीर के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर कभी न चुनावी मुद्दा रहा ,और न कभी चुनावी मुद्दा रहेगा। अब लोगों को यहाँ शिक्षा चाहिए और हम वो प्रदान कर रहे है। ये मुद्दा तो भाजपा के जन्म से पहले का है। यह मुद्दा तो 500 साल पुराना है।

ये है आज का नया जम्मू कश्मीर

ये कहते थे कि 370 हटी तो आग लग जाएगी, जम्मू कश्मीर हमें छोड़कर चला जाएगा। लेकिन जम्मू कश्मीर के नौजवानों ने इनको आईना दिखा दिया।
अब देखिए, जब उनकी यहां नहीं चली, जम्मू कश्मीर के लोग उनकी असलियत जान गए, तो ये लोग अब जम्मू कश्मीर के बाहर देश के लोगों के बीच भ्रम फैलाने का खेल, खेल रहे हैं। ये कहते हैं कि 370 के हटने से देश को कोई लाभ नहीं हुआ।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »