उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को नोएडा के सुपरटेक सुपरनोवा बिल्डिंग में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में 35 कॉलेज छात्रों को हिरासत में लिया है. पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. घटना सेक्टर 126 थाना क्षेत्र की है.
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश: प्रदर्शनकारियों ने शीर्ष अदालत को बनाया निशाना, मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन इस्तीफा देने को हुए मजबूर
नोएडा में आए दिन अवैध रूप से नशे की पार्टियां आयोजित होती रहती है. इस तरह की पार्टियों का खुलासा तब होता है जब पार्टी में किसी तरह का विवाद हो जाता या कोई हादसा. ऐसा ही कुछ नोएडा के सुपरटेक सुपरनोवा बिल्डिंग में देखने को मिला. यहां की एक बिल्डिंग में रेव पार्टी चल रही थी जिसमें नोएडा के एक नामचीन यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए.आरोप है कि नशे की हालत में छात्र-छात्राओं ने सोसायटीवासियों के साथ की अभद्रता की.
जिसके बाद सोसायटीवासियों ने कार्यक्रम में नशीली दवाओं के उपयोग और अराजकता के बारे में पुलिस को सूचना दी और वहीं सूचना पर मौके पर पहुँची उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोएडा के सुपरटेक सुपरनोवा में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ करने के बाद 35 कॉलेज छात्रों को हिरासत में लिया। और थाने ले गयी जिनसे पूछताछ की जा रही है.
रिपोर्टों के अनुसार, नोएडा के सेक्टर 94 में सुपरटेक सुपरनोवा के निवासियों ने उस समय विरोध करना शुरू कर दिया जब किसी ने उस फ्लैट से शराब की एक बोतल फेंक दी जहां पार्टी हो रही थी, जिसके बाद निवासी इकट्ठा हो गए और समूह से भिड़ गए।
निवासियों ने बताया कि पार्टी के लिए प्रवेश शुल्क लिया गया था, एकल के लिए 500 रुपये और जोड़ों के लिए 800 रुपये। कथित तौर पर निमंत्रण व्हाट्सएप संदेशों के माध्यम से भेजे गए थे। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सभी लोगों से पूछताछ की और फ्लैट से शराब की कई बोतलें बरामद कीं.
पुलिस ने पांच आयोजकों समेत 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटनास्थल से हुक्का और शराब की महंगी बोतलें बरामद हुई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
Trending Videos you must watch it