मथुरा पुलिस ने पीछा करते हुए जैंत क्षेत्र से एक कंटेनर को पकड़ लिया जिसमें से पुलिस ने 30 गावंश बरामद किए हैं इन गोवंशों में 19 मृत निकले हैं। इस दौरान कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस केश दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें :राशिफल 25 मई 2024: आज दिन शनिवार, बन रहा है चतुर्थ दशम योग, इन राशियों की आय में होगी वृद्धि।
मथुरा थाना जैंत की पुलिस ने तस्करों का पीछा करते हुए एक कंटेनर सहित 30 गावंश बरामद किए हैं। कंटेनर से बरामद किए गए 30 गोवंशों में से 19 गोवंश मरे हुए थे। जानकारी से पता चला है कि जीवित मिले गोवंशों को राधाकुंड स्थित सुरभि गोशाला के लिए ले भेजा जा रहा था। पुलिस के मुताबिक़ इन गोवंशों को कटान के लिए ले जाया जा रहा था।
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उप निरीक्षक को गोरक्षकों ने गांव जैंत की ओर से थाने की ओर आ रहे एक कंटेनर की सूचना दी और बताया कि इसमें गोवंश हैं। जिन्हें कटान के लिए भेजा जा रहा है। सूचना पर उप निरीक्षक ने थाने के सामने बैरियर लगा दिया और आते जाते वाहनों की चेकिंग करना शुरू कर दिया।
चेकिंग के दौरान वहां पहुंचा एक कंटेनर का चालक बैरियर को तोड़ कर कंटेनर को तेजी से दौड़ाने लगा। गोरक्षों के साथ मथुरा पुलिस ने पीछा किया तो चालक कंटेनर को कोटा गांव की ओर दौड़ने लगा।
पुलिस को पीछा करते देख चालक अंडरपास के समीप गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। काफी कोशिशों के बाद भी चालक व अन्य लोग पुलिस की गिरफ्त में आ न सके। पुलिस ने कंटेनर से 30 गोवंश बरामद किए हैं। और वहीं पुलिस ने गोरक्षक दल की मदद से गोवंशों को बाहर निकाला तो उसमें से 19 मरे हुए निकले।
11 गोवंशों को राधाकुंड स्थित सुरभि गौशाला में भिजवा दिया। पुलिस ने कंटेनर से रस्सी, छुरी आदि सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर मौके से फरार आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।
trending video you must watch it