हरियाणा के हिसार की चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। “ट्रैवल विद जो” नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारियां साझा करने का गंभीर आरोप है। पुलिस ने उसे हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया और अदालत से पांच दिन की पुलिस रिमांड हासिल की है।
यह भी पढ़ें: थाना राया क्षेत्र के आयराखेड़ा गांव में नाली की ईंट को लेकर पथराव और मारपीट, 9 लोग घायल,वीडियो वायरल
जांच में खुलासा हुआ है कि ज्योति के पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात अधिकारी दानिश उर्फ अहसान-उर-रहीम से करीबी संबंध थे। दानिश को हाल ही में भारत सरकार ने जासूसी के आरोप में 13 मई को निष्कासित कर दिया था।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ज्योति को पाकिस्तान उच्चायोग में इफ्तार पार्टी में भाग लेते देखा जा सकता है। वीडियो में वह दानिश से गर्मजोशी से बातचीत करती नजर आ रही है और बार-बार पाकिस्तान यात्रा की इच्छा जताती है। वह पंजाबी में कहती है, “की हाल है दानिश जी, आपको खुश देखकर दिल खुश हो गया, कितना बढ़िया अरेंजमेंट किया है, मजा आ गया।”
इस मामले में पुलिस ने कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें ज्योति मल्होत्रा के अलावा उसके पांच साथी भी शामिल हैं। पुलिस अब इन सभी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनका नेटवर्क कितना बड़ा है और किन-किन सूचनाओं को लीक किया गया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं। इस खुलासे से सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है और ज्योति के पुराने वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।