उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्रधान की दबंगई का एक वीडियो सामने आया है। जंहा एक युवक ने कहा, “आप गलत कर रहे हैं। जिस पर दबंग प्रधान कहते हुए दिखाई दे रहे है , अभी ठोंकू क्या?
यह भी पढ़ें : बीजेपी से हाथ मिलाएगी राज ठाकरे की पार्टी? लोकसभा चुनाव से पहले हुई बातचीत।
तीर्थनगरी मथुरा के बरसाना में एक वीडियो में पुलिस के सामने हुई मारपीट की घटना सामने आयी है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक पक्ष नींव भरने के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मुठभेरी में आ गया। दंबग प्रधान ने अपने साथीयों के साथ दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला किया और पुलिस के सामने ही धमकी दी।
मामला थाना बरसाना क्षेत्र कस्बा के करहला रोड का है। यहां पर हताना निवासी भूरा प्रधान ने एक जेसीबी लेकर निर्माण कराने का प्रयास किया। कुछ लोगों ने इसके खिलाफ विरोध जताया। सूचना के आधार पर, पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। इसके दौरान प्रधान और उसके सहयोगी चरन सिंह और राजू के साथ मारपीट करने लगे।
नींव खुदाई करने पहुंचे थे प्रधान
चरन सिंह सैनी ने बताया कि भूरा प्रधान व उसके साथी राजू को पीट रहे थे। वह उसे बचा रहा था। वहीं भूरा प्रधान ने बताया कि श्रीगोपाल जी फार्म ने बरसाना में चार बीघा जमीन खरीदी है। शनिवार को पैमाइश हुई थी। रविवार को जब जेसीबी से नींव की खुदाई कर रहे थे तो वहां कुछ बाहरी लोग आ गए। मेरे साथी दीनबंधु से हाथापाई करने लगे। मेरे बीच बचाव के बाद मामला शांत हो गया।
थाना प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि श्रीगोपाल जी फार्म ने बरसाना में ज़मीन खरीदी थी, जिस पर पैमाइश करवाने के लिए वह वहां पहुंचे थे। कुछ लोग, जिनका इस ज़मीन से कोई लेना-देना नहीं था, उन्होंने इसके खिलाफ विरोध जताया। वर्तमान में मामला शांत है, लेकिन रविवार रात को टांटिया मोहल्ला निवासी राजू की तहरीर पर भूरा प्रधान सहित तीन लोगों के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
Trending Videos you must watch it