राया थाना क्षेत्र में गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मचा हड़कंप

राया थाना क्षेत्र में गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मथुरा जिले के थाना राया क्षेत्र के कटैला गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका रिया, जो चार महीने की गर्भवती थी, के ससुराल वालों ने बिना किसी को सूचित किए उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मृतका के अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें :Chaitra Navratri 2025 5th Day Maa Skandmata Puja vidhi: नवरात्रि के पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता की पूजा- अर्चना, जानें भोग, मंत्र और आरती

जानकारी के अनुसार, कटैला गांव के निवासी विपिन का विवाह पांच महीने पहले बुलंदशहर की रहने वाली रिया से हुआ था। रिया की उम्र 20 वर्ष थी और वह चार माह की गर्भवती थी। मंगलवार रात रिया की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इस घटना के बाद ससुराल वालों ने बिना मायके पक्ष को जानकारी दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

अगले दिन सुबह एक अज्ञात व्यक्ति ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ महावन धर्मेंद्र चौहान और प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अधजला शव शमशान घाट से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने एक वृद्ध महिला से पूछताछ की, जिसने बताया कि रिया गर्भवती थी और उसकी तबीयत खराब होने के कारण उसकी मौत हुई। हालांकि, इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »