बरसाना में राधाष्टमी महोत्सव की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। प्रशासन से लेकर मंदिर प्रबंधन तक, हर स्तर पर व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद तेज हो गई है। बुधवार को लोक निर्माण विभाग सभागार में हुई बैठक में अधिकारियों ने यह संकल्प लिया कि यह ड्यूटी सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि राधारानी की सेवा और साधना होगी।
यह भी पढ़ें: राशिफल 27 अगस्त 2025: आज दिन बुधवार, बन रहा है उभयचरी योग, आज इन राशियों पर गणपति बप्पा की होगी कृपा, चमकेगी किस्मत।
एडीजी आगरा अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने बताया कि इस बार 18 से 20 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। भीड़ नियंत्रण के लिए 6 ज़ोन और 18 सेक्टर बनाए गए हैं, जहां 2642 अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहेंगे। वहीं, 155 सीसीटीवी कैमरे और 6 वॉच टावर से मेले की निगरानी की जाएगी।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी-रोमियो स्क्वॉड, जबकि जेबकतरों पर नजर रखने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। मंदिर परिसर में भी 32 कैमरे लगाए जा रहे हैं।
मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि “स्वच्छता ही भक्ति है और मधुर वाणी ही सेवा।” नगर पंचायत को साफ-सफाई और सजावट पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। 165 परिवहन बसें श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी, जबकि सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर सख्त प्रतिबंध रहेगा।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने स्पष्ट कहा है कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा, और नालियों के ढकाव की सख्त निगरानी की जाएगी।
इस बार राधाष्टमी पर भक्तों को एक खास तोहफा मिलने जा रहा है। श्रीलाडलीजी मंदिर प्रबंधन समिति ने घोषणा की है कि राधारानी के जन्माभिषेक का लाइव प्रसारण पहली बार यूट्यूब चैनल और क्यूआर कोड के ज़रिए किया जाएगा।
सुबह 4 से 5 बजे तक होने वाले जन्माभिषेक में सभी भक्तों की उपस्थिति संभव नहीं होती, ऐसे में देश-विदेश के भक्त घर बैठे दर्शन कर सकेंगे। साथ ही, भीड़भाड़ वाले इलाकों में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी।
मंदिर रिसीवर सुशील गोस्वामी और डॉ. यज्ञ पुरुष गोस्वामी ने बताया कि भक्तों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सेवायतों की अनुमति से यह व्यवस्था की गई है।इस बैठक में आईजी शैलेश पांडेय, एसएसपी श्लोक कुमार, एमवीडीए उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, एडीएम डॉ. पंकज कुमार, एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत, सीएमओ डॉ. संजीव कुमार समेत नगर पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल रहे।