गढ़ीपुख्ता थानाक्षेत्र अन्तर्गत इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पुजारी ने पूजा करने से गयी मूक बधिर युवती के साथ दुष्कर्म किया. बताया जा रहा है की युवती रोजाना मंदिर में पूजा करने जाती थी। आरोपी पुजारी शादीशुदा बताया जा रहा है। पुलिस ने पीड़िता की बहिन की तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : केरल: मंदिर में उत्सव के दौरान हुआ जोरदार धमाका, दुर्घटना में 150 से अधिक घायल, 8 गंभीर
गढ़ीपुख्ता थानाक्षेत्र के एक गांव में मंदिर में पुजारी ने पूजा करने गई मूक बधिर 24 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। युवती के गर्भवती होने पर पुजारी ने दवा देकर गर्भपात करा दिया। युवती की तबियत बिगड़ने पर घटना की जानकारी उसकी बहिन को हुई. जिसके बाद पीड़िता की बहन ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई । शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है।
गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी मूक बधिर बहन रोजाना में पूजा अर्चना के लिए जाती थी। उसने बताया की उसकी बहिन न तो सुन सकती है और नही बोल सकती है। पीड़िता की बहन ने मंदिर के पुजारी प्रमोद पर उसकी बहिन के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इसके बाद युवती गर्भवती हो गई। मामले का खुलासा तब हुआ जब पुजारी ने उसे दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। दवा खाकर उसकी तबीयत बिगड़ गयी जिसके बाद उसने खुदखुशी करने की कोशिश की.
इसके बाद युवती ने घटना के बारे में परिजनों को इशारों से बताया। परिवार के लोग पुजारी के पास गए तो उसने व उसकी पत्नी ने युवती का गला दबाने की कोशिश की और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद पीड़ित परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी पुजारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और जल्द कार्यवाही करने की मांग की।
परिजनों ने पुजारी व उसकी पत्नी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाने के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सीओ थानाभवन श्रेष्ठा ठाकुर ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। और लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पुजारी को हिरासत में ले लिया है।
Trending Videos you must watch it