मथुरा में शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह की सुरक्षा को लेकर त्रैमासिक मीटिंग आयोजित की गई। यह बैठक पुलिस लाइन स्थित सभागार में हुई, जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा रघुवीर लाल ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: वृंदावन के आचार्य प्रेमानंद महाराज ने जारी की एडवाइजरी, ठगों से सतर्क रहने की अपील
इस मीटिंग में ADG सुरक्षा रघुवीर लाल और ADG आगरा जोन अनुपमा कुलश्रेष्ठ को मथुरा पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों से परिचय लिया।
ADG रघुवीर लाल ने श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। DIG शैलेश पांडे ने बताया कि सुरक्षा को तीन जोनों में बांटा गया है: रेड जोन में श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह, यलो जोन में बाहरी इलाका और ग्रीन जोन में अन्य स्थान शामिल हैं।
मथुरा में आयोजित श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह की सुरक्षा व्यवस्था पर त्रैमासिक मीटिंग करीब डेढ़ घंटे तक चली। बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा रघुवीर लाल ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
मीटिंग के बाद बाहर आए DIG शैलेश पांडे ने बताया कि यह स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग थी, जिसमें पूर्व की मीटिंग के एजेंडे पर चर्चा की गई और नए प्रस्तावों पर विचार हुआ। उन्होंने बताया कि बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं के अच्छे अनुभव के लिए किए जाने वाले उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई।
मीटिंग में अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन अनुपमा कुलश्रेष्ठ, ADG IB, पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार, DIG सीआरपीएफ, DM मथुरा चन्द्र प्रकाश सिंह, एसपी सुरक्षा बजरंगबली चौरसिया, एसपी सिटी अरविंद कुमार और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।