23 सितंबर मथुरा के बरासाना में शनिवार को राधारानी जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया,बताया जा रहा है की इसी दौरान देश-विदेश से दर्शन करने आए लाखो श्रद्धालु की भीड़ अथवा गरमी होने के कारण कुछ श्रद्धाल बेहोश हो गए। जानकारी के मुताबिक पता चला है की मंदिर परिसर में आई लाखो की भीड़ में कुछ लोगों के दम घुटने की बात भी सामने आई, मोके पर पहुंची पुलिस की टीम ने श्रद्धाल को सुरक्षित निकालने के बात कहीं और बेहोश हुए श्रद्धालु को हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
ब्रह्म मुहूर्त में किया गया राधारानी अभिषेक
मथुरा के बरासाना में शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में ठीक चार बजे, मूल नक्षत्र में पंचामृत सामग्री जैसे दूध, दही, घी, शहद, और शर्करा का उपयोग करके राधारानी का पंचामृत से अभिषेक किया, इसी दौरान देश-विदेश से दर्शन करने आए लाखो भक्तों ने राधारानी के पंचामृत अभिषेक का दर्शन कर पुण्य प्राप्त किया। राधा अष्टमी का त्योहार व जन्मोत्सव भादो मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है।

बरसाना में हुआ था राधारानी का जन्म
हिन्दू धर्म में, राधारानी मुख्य देवी मानी जाती हैं। पद्म पुराण के अनुसार यहाँ मन जाता है की, वह बरसाना के यादव श्रेष्ठ राजा वृषभानु गोप की संतान थी और राधारानी को लक्ष्मी के अवतार बताया जाता है, साथ ही राधारानी को कृष्ण की प्रियतम के रूप में भी मना जाता हैं
