रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी करली है और उन्होंने आखिरकार गोवा में अपनी शादी की आधिकारिक तस्वीरें साझा की हैं।
यह भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश में हुआ चमत्कार भगवान शिव की बारह शिवलिंगों की परिक्रमा कर उनसे लिपटकर सोया सांप।
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने अक्टूबर 2021 में अपने रिश्ते को इंस्टा-ऑफिशियल बनाने वाले इस जोड़े ने आखिरकार अपनी गोवा शादी की तस्वीरें साझा की हैं। दोनों की शादी सिख रीति-रिवाज से हुई, रकुल लहंगा-चोली सेट में बेहद खूबसूरत लग रही रकुल प्रीत सिंह और दूल्हे बने जैकी शेरवानी में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। दोनों ने अपने आनंद कारज (सिख विवाह) और सिंधी विवाह की स्वप्निल तस्वीरें पोस्ट कर लिखा, “मेरा अभी और हमेशा के लिए 21-02-2024 #abdonobhagna-ni (sic)।”
ये सेलेब्स हुए शादी में शामिल
रकुल प्रीत और जैकी की शादी में शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, आदित्य रॉय कपूर, वरुण धवन, नताशा दलाल, टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, आयुष्मान खुराना, ताहिरा कश्यप, अक्षय कुमार सहित कई फिल्मस्टार्स पहुंचे। वहीं शिल्पा शेट्टी ने रकुल प्रीत और जैकी की शादी में परफॉर्म किया।
Trending Videos you must watch it