ग्रेटर नोएडा के दनकौर इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.सोशल मीडिया के जरिये एक युवक से दो बच्चों की मां को हुआ प्यार और बाद में मिला धोखा. जानकारी के मुताबिक़ दो माह तक महिला को बंधक बनाकर करता रहा रेप और आरोपी महिला की हत्या करने जंगल में ले गया था. तभी पीड़िता ने गाड़ी से कूद कर जान बचाई।
यह भी पढ़ें : मथुरा में बड़ा हादसा: छटीकरा फ्लाईओवर के पास कार टक्कर से हुयी बाइक सवार की मौत
ग्रेटर नोएडा के दनकौर इलाके से दो महीनों तक बंधक बनाकर महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपनी तहरीर देते हुए बताया है कि शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसे अपने पास बुलाकर और फिर बंधक बना लिया.और दो माह तक दुष्कर्म करता रहा।
महिला ने बताया कि उसकी दोस्ती आरोपी से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी.जब उसने शादी के लिए आरोपी पर अधिक दबाव बनाया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की साजिश रची. शनिवार की रात जब आरोपी उसकी हत्या करने के लिए क्षेत्र के सक्का गांव के जंगल में ले गया जहां वह कार से कूदकर एक घर में घुस गई।और इस तरह से उसने अपनी जान बचाई. आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने पुलिस थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है.
जानिये पूरी घटना – एक महिला का अपने पति से किसी बात पर झगड़ा हो गया. जानकारी के मुताबिक महिला गाजियाबाद की रहने वाली है. झगड़े के दौरान महिला अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर चली गयी और उनसे अलग रहने लगी।महिला की जान-पहचान कुछ समय पहले सोशल मीडिया के जरिए युवक से हुई जोकि दनकौर क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है।
युवक ने महिला को शादी का झांसा देकर मिलने बुलाया.जिसके बाद अपने प्रेमी से मुलाक़ात करने महिला उसके गांव पहुंच गई। महिला ने आरोप लगाते हुए बताया है कि आरोपी दो महीने तक उसे बंधक बनाकर उसके साथ रेप करता रहा।आरोपियों के चंगुल से महिला ने खुद को छुड़ाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हुई
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी. और उसके बाद आरोपी उसे कार में बैठाकर दनकौर क्षेत्र के सक्का गांव के जंगल में ले गया। तभी अचानक महिला चलती गाड़ी से कूद गई और एक ग्रामीण के घर में घुस गई। और महिला को घर में घुसते देख गाँव के लोग घबरा गए। गाँव वालों को देख आरोपी मौके से फरार हो गए.
ग्रामीणों ने डायल 112 को मामले की जानकारी दी गई। सूचना के बाद शुक्रवार रात करीब एक बजे पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद महिला को थाने ले आई। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos you must watch it