थाना बाबूगढ़ क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने सब्जी बेचने वाली 13 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक पता चला है कि एक युवक युवती को अपने साथ बहला फुसलाकर एक खाली मकान में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपी ने मासूम को किसी को इस बात की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद युवती ने घर जाकर रोते बिलखते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और तत्काल कार्यवाही की मांग की। वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
यह भी पढ़ें : कानपुर में भीषण सड़क हादसा: खड़े डीसीएम में घुसी कार, हादसे में तीन लोगों की मौत; दो घायल।
जानिए पूरी घटना
दरअसल, बाबूगढ़ के एक मोहल्ले की महिला ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह सब्जी बेचकर परिवार का लालन पालन करती आ रही है । पीड़िता के परिजनों ने शिकायत देते हुए यह बताया कि उन्होंने अपनी 13 वर्ष की बेटी को घर से सब्जी बेचने के लिए बाबूगढ़ कस्बा स्थित एक दुकान पर भेजा था।
यहां उसे गांव भड़ंगपुर का निवासी एक युवक मिला आरोपी उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर गांव उपैड़ा स्थित एक खाली मकान में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
जान से मारने की धमकी
पीड़िता के परिजनों ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि आरोपी ने मासूम को किसी को इस बात की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद आरोपी ने युवती को ई-रिक्शा में बैठाकर घर छुड़वा दिया। उसके बाद युवती ने घर जाकर रोते बिलखते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
सदर डीएसपी ने बताया कि एक मासूम ने युवक पर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया था। मामले में आरोपी के खिलाफ तत्काल केस भी दर्ज दर्ज किया था। वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
trending video you must watch it