ऊधमसिंह नगर के दिनेशपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.जहां एक महिला ने एक युवक पर उसकी नाबालिक बेटी को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें : यमुना एक्सप्रेसवे पर बडा हादसा: आगे चल रहे वाहन में घुसी रोडवेज बस, ड्राइवर की मौत,आधा दर्जन लोग घायल
ऊधमसिंह नगर के दिनेशपुर से एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.जानकारी के मुताबिक थाने में नाबालिक बेटी की मां ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि उसके पति की दिमागी हालत ठीक नहीं है।
और इसी वजह से वह मजदूरी करके अपना परिवार चलाती है. वहाँ ज्यादा समय बाहर बिताती है. महिला ने अपनी तहरीर में यह भी बताया है कि उनकी नाबालिग बेटी अकेली ही रहती हैऔर इसी बात का फ़ायदा उठाकर उसके ही गाँव के युवक ने नाबालिक बेटी को शादी के झांसे में फसाया. और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
बताया जा रहा कि युवक युवती को शादी की बात बोल कर घर ले गया लेकिन परिवार वालों ने शादी करने से साफ़ मना कर दिया. युवती के युवक से शादी की बात करने पर युवक युवती को धमकी दे रहा है. परिवार वालों ने पुलिस को कार्रवाई करने मांग की है. लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है पुलिस ने कहा है मामले की छान बीन करने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी.
Trending Videos you must watch it