राया कस्बा से भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. जहां सब्जी मंडी में भीषण आग लग गयी. मिली जानकारी के अनुसार आग सोमवार की रात करीब 11:30 बजे लगी। वहीं देर रात अज्ञात कारणों से दुकानों में आग लग गई।करीब दो दर्जन दुकानें जलकर राख हो गई. घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई.और वहीं घटना से आस पास के लोगों में अफरा तफरी मच गयी.
यह भी पढ़ें : राशिफल 7 मई 2024: आज दिन मंगलवार, बन रहा है वासी योग का शुभ संयोग, इन 4 राशियों का होगा भाग्य उदय।
बीती रात राया के रामलीला मैदान के करीब बास बजार में भीषण आग लग गयी. जानकारी के आग सोमवार की रात करीब 11:30 बजे लगी। बताया जा रहा है जिसमें करीब दो दर्जन दुकानें जलकर राख हो गई. सूचना मिलने पर स्थानी पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, आग के विकराल रूप को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया.
राया पुलिस व स्थानियी लोगो ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किए पर आग इतनी भयंकर थी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई और वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।
आपको बता दें की मथुरा के राया कस्बा के मुख्य बाजार में रेलवे लाइन किनारे लगने वाली सब्जी मंडी की दुकानों में भीषण आग लगने की घटना सोमवार रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है। राया कस्बा में रेलवे लाइन के किनारे लगने वाली सब्जी मंडी के सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकान बंद करके घर जा चुके थे। वहीं देर रात अज्ञात कारणों से दुकानों में भीषण आग लग गई । जिसमें करीब दो दर्जन दुकानें जलकर राख हो गई.
मुख्य अग्निश्मन अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी दुकानों में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पूर्ण रूप से जांच होने के बाद ही आग लगने की सही वजह सामने आने के बाद कोई आधिकारिक पुष्टि की जा सकेगी। इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है , आप को बतादें की राया में पिछले वर्ष दीवाली के दिन भी एक भीषण अग्निकांड हुआ था जिसमें करीब 12 लोग की मौत हुई थी.
Trending Videos you must watch it