RCB vs PBKS Live Score: बंगलुरू में अब भी बारिश जारी, मैच रद्द होने का खतरा मंडराया

RCB vs PBKS Live Score: बंगलुरू में अब भी बारिश जारी

बंगलुरू में बारिश के कारण RCB और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले IPL मैच का टॉस अभी तक नहीं हो सका है। मैदान पूरी तरह से कवर्स से ढका हुआ है और दोनों टीमें फिलहाल ड्रेसिंग रूम में हैं। इसी के साथ फैंस की चिंता भी बढ़ गई है। सभी के मन में सवाल है कि अगर बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है तो क्या होगा?

यह भी पढ़ें: राशिफल 18 अप्रैल 2025: आज दिन शुक्रवार, बन रहा है  नवपंचम योग, आज इन राशियों को होगा चौतरफा लाभ, पार्टनर से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है।

बेंगलुरू में बारिश रुक नहीं रही है। ऐसे में सभी के मन में सवाल होगा कि मैच शुरू होने का कटऑफ टाइम किया है। 10: 41 बजे टॉस का कटऑफ टाइम है वहीं 10: 56 मैच का कटऑफ टाइम है। 

RCB के गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो उनके पास क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा जैसे मजबूत स्पिनर हैं। वहीं पंजाब के पास अर्शदीप सिंह और मार्को यानसेन जैसे प्रभावशाली पेसर मौजूद हैं, हालांकि अनुभव के मामले में वे जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार से पीछे हैं।

मैच में चहल और मैक्सवेल की भूमिका अहम मानी जा रही है। चहल अपनी लेंथ और गति में विविधता के कारण बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकते हैं, जबकि मैक्सवेल नियंत्रण आधारित स्पिन से रनों की गति पर लगाम लगाने की कोशिश करेंगे।

RCB के बल्लेबाजों को खासतौर पर युजवेंद्र चहल और ग्लेन मैक्सवेल से सावधान रहना होगा, जो पहले इसी टीम के हिस्सा रह चुके हैं और इस मैदान की परिस्थितियों को अच्छी तरह समझते हैं।फिलहाल मौसम पर निगाहें टिकी हैं और क्रिकेट फैंस को टॉस व मैच शुरू होने का बेसब्री से इंतज़ार है।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »