कश्मीर के बडगाम में सड़क हादसा, CRPF और पुलिस के 10 जवान घायल

कश्मीर के बडगाम में सड़क हादसा, CRPF और पुलिस के 10 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। दूधपथरी के तंगनार इलाके में सीआरपीएफ का एक वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस भीषण दुर्घटना में सीआरपीएफ के आठ जवानों के साथ कश्मीर पुलिस के दो जवान भी घायल हुए हैं। कुल दस घायल सुरक्षाकर्मियों को तत्काल बचाव अभियान चलाकर सेना के श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमला: पीएम आवास पर हुई हाई लेवल मीटिंग, बोले PM -सेना को टारगेट, समय और हमले का तरीका तय करने की पूरी छूट

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब वाहन एक तीखे मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और खाई में गिर गया। वाहन में सवार जवान पहलगाम आतंकी हमले के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जा रहे थे।

सूत्रों का कहना है कि यह वही क्षेत्र है जिसे हाल ही में जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा पर्यटकों के लिए बंद घोषित किया गया है। दूधपथरी सहित कुल 48 पर्यटन स्थलों को सुरक्षा कारणों से अस्थायी रूप से बंद किया गया है। यह स्थान पुंछ के गली-मैदान इलाके के पास स्थित है, जो घुसपैठ के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है।

फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। जवानों की स्थिति को लेकर अंतिम मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »