दिल्ली: नेवी ऑफिसर की पत्नी से लूट का हुआ खुलासा, बाबा सहित तीन गिरफ्तार।

gurugram-police दिल्ली छात्रा मथुरा नोएडा गाजियाबाद लूट

दिल्ली से हाल ही में एक लूट का मामला सामने आया है जहां एक बाबा ने एक नेवी ऑफिसर की पत्नी को नकली सांप से डराकर उसकी सोने की अंगूठी लेकर मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना महिला ने पुलिस को दी. पुलिस ने इस मामले में नकली साधु समेत तीन को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक़ लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी ऑटो वाले को 800 रुपए किराया देते थे।

यह भी पढ़ें : मथुरा: बाइक सवार बदमाशों ने लूटा स्कूटी सवार महिला का पर्स, फिसलकर गिरने से हो गई घायल।

दिल्ली के आरके पुरम थाना इलाके से एक नेवी ऑफिसर की पत्नी से लूट का मामला सामने आया है.आपको बता दें की नकली साधू के भेष में बदमाशों ने ऑफिसर की पत्नी को नकली सांप से डराकर और उसकी प्लैटिनम/ गोल्ड की अंगूठी जबरदस्ती लेकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में नकली साधु समेत तीन को हिरासत में ले लिया है।

आपको बता दें कि आरोपियों की पहचान देबू नाथ, विनोद कामत और राजेंद्र शर्मा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपी पंजाबी बाग, नांगलोई और शकूरपुर के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से अफसर की पत्नी की अंगूठी के साथ-साथ पुलिस ने नकली सांप, साधु का ड्रेस, मेटल का लोटा, बैग भी बरामद किया है। घटना में उपयोग किये गए ऑटो रिक्शा को भी जब्त कर लिया गया है।

डीसीपी रोहित मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपियों ने आरके पुरम थाना इलाके में अफ्रीका एवेन्यू रोड पर ऑफिसर की पत्नी के साथ इस लूट घटना को अंजाम दिया था। जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने पांच अप्रैल को महिला को रोककर पहले तो उसे लोटे में कुछ दान करने के लिए बोला। और यह भी कहा कि जिससे उसका पुण्य होगा, भगवान उनका भला करेंगे, उनकी रक्षा करेंगे।

नकली बाबा की बातों में आकर महिला ने लोटे में अपनी अंगूठी और कैश डालते ही साधू के भेष में बदमाशों ने ऑफिसर की पत्नी को नकली डमी सांप से डराकर और उसकी प्लैटिनम/ गोल्ड की अंगूठी जबरदस्ती लेकर मौके से फरार हो गए. लूट की वारदात की जानकारी महिला ने पुलिस को दी.

एसएचओ रविंद्र कुमार त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की छानबीन कर उसकी टीम सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी जिस ऑटो भागे थे उसका पता लगाकर इन आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हुई।पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. जानकारी से पता चला है कि जब्त किया गया ऑटो नांगलोई की निवासी एक महिला के नाम पर रजिस्टर्ड था। महिला ने एक शख्स विनोद को चलाने के लिए किराए पर दिया जोकि निहाल विहार का निवासी है। 

पुलिस ने ऑटो चालक विनोद कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया की करीब 15 दिन पहले वह तीन चार साधुओं से मिला जिन्होंने उसे रोज का 800 सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक देने का वादा किया। वह उन साधु को झुग्गी से लेकर आता और बाद में उन्हें वहीं छोड़ देता था।उसके बाद पुलिस ने इस मामले में नकली साधु समेत तीन को उनकी झुग्गी से गिरफ्तार कर लिया.

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »