UP News: मथुरा में दिनदहाड़े दुकानदार से लूट, चेन लूटकर भागा बदमाश।

मथुरा में दिनदहाड़े दुकानदार से लूट,

मथुरा के महावन कस्बा अंतर्गत दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है जहां एक बाइक सवार बदमाश दुकानदार के गले से सोने की चेन लूटकर मौके से फरार हो गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी और दुकानदार की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और बदमाश की तलाश में जुट गयी है.

यह भी पढ़ें :​​​​​लेबनान: 1600 जगहों पर इजराइली हमले, 492 लोगों की मौत, जवाबी कार्रवाई में हिजबुल्लाह ने दागे 200 रॉकेट।

मथुरा में बदमाशों को अब किसी का खौफ नहीं रहा है। जिले के महावन क़स्बा में बाइक सवार बदमाश ने सुबह-सुबह दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है की बदमाश बाइक पर सवार होकर आया और दुकान में घुसकर दुकानदार के गले से चेन लूटकर फरार हो गया। लेकिन घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई

कान्हा की नगरी में मथुरा से एक के बाद एक चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं इसी बीच महावन कस्बे में मंगलवार सुबह ऐसी ही दुस्साहसिक वारदात हुई। जहां एक बाइक सवार बदमाश ने दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है की बाइक से आये बदमाश ने दुकान में घुस कर दुकानदार के गले से सोने की चेन लूट ली और मौके से भाग निकला. शोर सुनकर जब तक आस पास के लोग पहुंचे तब तक बदमाश बहुत दूर जा जा चुका था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर मौके पहुँच गयी. मामले की जांच शुरू कर दी है

जानकारी के अनुसार महावन कस्बे में भगवान दास की जनरल स्टोर की दुकान है। मंगलवार की सुबह जब वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था उसी दौरान एक बाइक सवार बदमाश वहां आया। बदमाश ने दुकान में अंदर घुसकर भगवान दास के गले से सोने की चेन छीनकर मौके से फरार हो गया। 

शोर सुनकर आसपास के दुकानदारों की मौके पर भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. सीसीटीवी खंगाले गए, जिसमें बदमाश दुकान के अंदर घुसता हुआ और दुकानदार के गले से सोने की चेन छीनकर भागता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस अज्ञात बदमाश की तलाश में जुट गयी है । वहीं घटना के बाद से व्यापारियों में आक्रोश है। 

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »