लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही स्कॉर्पियो ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसे में पांच दोस्तों की मौत हो गई। हादसे के दौरान चालक पीछे वाली सीट पर बैठा था जो गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया से लेकर जर्मनी तक माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप हो जाने से दुनियाभर में बैंक से लेकर एयरलाइन्स की उड़ान प्रभावित
अयोध्या जिले के थाना मयाबाजार के विलासपुर के रहने वाले अरविंद सिंह (40) पुत्र भगवान सिंह प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनका मकान दिल्ली में बताया जा रहा है. वहां परिवार के ही कुछ लोग रहते हैं।
मंगलवार को वह पड़ोसी वैभव पांडेय (35), अनुज पांडेय (40), चचेरे भाई मनोज सिंह (45) पुत्र समरबहादुर, चालक आशीष कुमार (45) पुत्र मिठाईलाल और मनोज के साले बस्ती जिले के थाना परशुरामपुर के गांव रजवापुर निवासी महेंद्र (38) पुत्र राजकुमार सिंह के साथ स्कॉर्पियो से अपने परिवार वालों से मिलने दिल्ली गए थे। गुरुवार की शाम को करीब 6:30 बजे एक्सप्रेसवे के रास्ते अयोध्या से वापस आ रहे थे हादसे के वक्त वैभव गाड़ी ड्राइव कर रहा था ।
बांगरमऊ कोतवाली के फतेहपुर खालसा गांव के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। हादसा बारिश के समय का बताया जा रहा है. रफ्तार तेज होने से ब्रेक लगाने पर गाड़ी करीब पांच मीटर तक घिसटने के बाद ट्रक में जाकर भिड़ गयी। हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। सभी को एंबुलेंस से बांगरमऊ सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने वैभव, मनोज और अरविंद को मृत घोषित कर दिया।
महेंद्र, आशीष और अनुज की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान महेंद्र और अनुज की मौत हो गयी. लेकिन आशीष का इलाज जारी है. सीओ अरविंद सिंह, कोतवाल राजकुमार और एएसपी दक्षिणी प्रेमचंद्र घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.
उसके बाद गाडी में मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी. मृतक अरविंद के माता-पिता भी दिल्ली में रहते हैं। अरविंद उन्हीं के लिए राशन आदि की व्यवस्था करने के लिए दिल्ली गए थे । अरविन्द पहले दिल्ली में प्राइवेट जॉब करते थे लेकिन अब इस समय वह अयोध्या में ही रह रहे हैं।
सीओ ने बताया कि हादसे के समय मौजूद लोगों ने बताया कि स्कार्पियो करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे तेज रफ़्तार से चल रही थी। रफ्तार तेज होने से स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हुई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से उसका पता लगाया जा रहा है। स्कॉर्पियो लखनऊ के गिरजा सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है.
Trending Videos you must watch it