‘सॉरी पापा! मेरा सिलेक्शन नहीं हो सकेगा, कोटा में 48 घंटे के अंदर आत्महत्या का दूसरा मामला

सुबह फंदे पर लटका मिला 9वीं कक्षा की छात्रा का शव

राजस्थान में कोटा शहर में 48 घंटे के अंदर आत्महत्या का दूसरा मामला सामने आया है जहां एक 20 वर्षीय मेडिकल अभ्यर्थी ने कमरे में छत के पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली ।सुसाइट नोड में छात्र ने लिखा कि ‘सॉरी पापा! इस साल भी मेरा सलेक्शन नहीं हो पाएगा ।

यह भी पढ़ें : दिल्ली, नोएडा के 50 से अधिक स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी,मचा हड़कंप।

कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक छात्र ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET ) परीक्षा में सफल होने के अपने तीसरे प्रयास से कुछ ही दिन पहले ही कमरे में छत के पंखे से लटकर खुदखुशी कर ली । और वहीं घटनास्थल पर मौके पर एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा था: “माफ करना पापा, इस साल भी मेरा सलेक्शन नहीं हो पाएगा।

और वहीं मृतक छात्र की पहचान भरत कुमार राजपूत के रूप में हुई है जोकि धौलपुर निवासी था। जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे की हैं जहां छात्र का शव छत के पंखे से लटका हुआ मिला। कोटा शहर में 48 घंटे के अंदर आत्महत्या का यह मामला है. कोटा शहर में छात्रों के लगातार सुसाइड के मामले बढ़ते जा रहे है।खुदकुशी करने की पहली घटना रविवार देर रात को सामने आयी थी.

भरत कोटा में रहकर पिछले साल से नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. जानकारी के अनुसार भरत ने तीसरी बार नीट परीक्षा दी थी. वह राजीव गांधी नगर इलाके में पेइंग गेस्ट के रूप में रह रहा था। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की उसका भतीजा रोहित भी उसके साथ रह रहा था यानी उसका रूम मेट था.और वह भी मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था।

जानकारी के अनुसार रोहित मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे रोहित किसी काम से कमरे से बाहर चला गया। लगभग 11.15 बजे, जब रोहित कमरे पर वापस लौटकर आया तो उसने देखा कि कमरा अंदर से बंद था, उसके बाद उसने खिड़की से झाँककर देखा कि भरत छत के पंखे से लटका हुआ था, घटना की सूचना पुलिस को दी गयी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है.

वहीं घटनास्थल पर पुलिस ने मौके पर एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है , जिसमें लिखा था, ‘”माफ करना पापा, इस साल भी मेरा सलेक्शन नहीं हो पाएगा। ‘पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि तीसरे प्रयास में खराब प्रदर्शन के दबाव ने राजपूत को इतना बड़ा कदम उठाने के लिए प्रेरित किया होगा। यह मामला हाल ही में हरियाणा के एक अन्य नीट अभ्यर्थी सुमित पांचाल की खुदखुशी के बाद का है।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »