जम्मू-कश्मीर में आज दो जगहों पर सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई । मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने कश्मीर संभाग के अनंतनाग में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं श्रीनगर के खानयार में चार जवानों के घायल होने की सूचना है। इसके बाद जवानों ने आतंकियों का ठिकाना ध्वस्त करते हुए ऑपरेशन को जारी रखा हुआ है।
यह भी पढ़ें: Govardhan Puja 2024 Shubh Muhurat: आज के शुभ समय में करें गोवर्धन पूजा, जानें पूजा विधि और विशेष उपाय
जम्मू-कश्मीर में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच दो अलग-अलग एनकाउंटर हुए। अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, जबकि श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। खानयार में मारे गए आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के रहने वाले उस्मान के रूप में हुई है, जो पिछले एक दशक से भारत के खिलाफ साजिशें रच रहा था। सुरक्षाबलों को यह भी जानकारी मिली है कि दो और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, जिसके चलते सर्च ऑपरेशन जारी है।
बता दें कि जिस मकान में आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी, वहां एक बड़ा धमाका हुआ है। इस धमाके के बाद मकान में आग लग गई है, जिससे इलाके में भीषण धुएं का गुबार उठ रहा है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस ऑपरेशन में कई सेना के जवान घायल हुए हैं, जिनमें दो सीआरपीएफ और दो पुलिस के जवान शामिल हैं। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
जारी वीडियो में खानयार में मौजूद आतंकियों के ठिकाने से आसमान में धुएं का गुबार उठता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान पीछे से गोलियों की आवाजें भी सुनी जा सकती हैं।मिली जानकारी के अनुसार, सेना ने आतंकियों को बाहर निकालने के लिए मकान को तबाह किया जिससे सेना उन्हें पकड़ सके। इसके लिए जवानों ने घर के एक हिस्से में आग लगा दी। पिछले कई घंटों से यहां एनकाउंटर जारी है।
सूत्रों के मुताबिक खानयार में लश्कर के आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. बताया जा रहा है कि इसमें लश्कर का बड़ा कमांडर है, वो यहां छिपा है औऱ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इसके बाद इलाके को सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया था. सुबह से सुरक्षाकर्मी आतंकियों के बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन वह लगातार फायरिंग कर रहे थे, जिसमें चार जवान घायल हो गए.
इससे पहले खानयार में रुक-रुकर फायरिंग जारी थी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सुरक्षाबल आतंकियों के ठिकानों का पता लगाते हुए उनकी घेराबंदी करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में ताबड़तोड़ फायरिंग और धमाकों की तेज आवाजें भी सुनाई दे रही हैं। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने खानयार में एक शीर्ष गैर-स्थानीय कमांडर समेत 2 से 3 लश्कर आतंकवादियों को घेर लिया है। इस ऑपरेशन में पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान चल रहा है।
28 अक्टूबर को अखनूर सेक्टर में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच एक मुठभेड़ हुई, जिसमें भारतीय सेना के साहसी डॉग ‘फैंटम’ ने अपनी जान की कुर्बानी दी। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने सेना के काफिले पर गोलीबारी की, जब भारतीय जवान उन्हें घेर रहे थे। इस दौरान फैंटम को आतंकियों द्वारा चलाई गई गोली लग गई, जिससे उसकी दुखद मृत्यु हो गई। हालांकि, इस अभियान में भारतीय सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है और उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
Trending Videos you must watch it