मथुरा : मर्डर से सनसनी, परिजन बता रहे डकैती

gurugram-police दिल्ली छात्रा मथुरा नोएडा गाजियाबाद लूट

भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में सनसनी का माहौल

मथुरा के एनएच2 ऑप. राधा वैली, कुसुम वाटिका के पास, स्थित गुरु कृपा विलास कालोनी से एक चौंकाने बाली खबर सामने आई है , जंहा बीती रात गुरु कृपा विला कालोनी मैं बदमाश घर में घुस गये और घर मैं घुस कर मुकुट व्यापारी की पत्नी की हत्या कर दी,

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक पता चला कि, मथुरा के एनएच-2 पर स्थित गुरु कृपा विलास कालोनी मैं बदमाशों ने बीती रात घर में घुस कर चोरी की, चोरी करते समय मुकुट के व्यापारी कृष्ण मुरारी की पत्नी कल्पना अग्रवाल की हत्या कर दी और बदमाशों के हमले में कृष्ण मुरारी को भी काफी चोट आई है,जिनको अस्पताल मे भर्ती करवा दिया गया है, घाटन की जानकारी जब लगी जब सुबह व्यापारी कृष्ण मुरारी का ड्राइवर घर पाहुंचा, घटना की सूचना मिलते ही पूरे खेत्र में सनसनी का माहौल बन गया है,

यह भी पढ़ें : एल्विश यादव मामला

जानकारी के मुताबिक यहाँ भी पता चला कि व्यापारी के पुत्र और पुत्रवधु बनारस घूमने गये हुए है

पुलिस ने क्या कहा?
एस एस पी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, कुल 6 टीम इस घटना मे लगी हुई है, यह हत्या का मामला लग रहा है और यह घटना किन करने से हुयी है इस का भी अभी कुछ भी पता नहीं लग पाया है, छान बीन चल रही है , जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जायेगा

यह भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में भूकंप


गुरु कृपा विलास कालोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »