उन्नाव: भीषण सड़क हादसा,हादसे में सात लोगों की मौत, 20 घायल; नशे में था बस चालक।

हादसे में सात लोगों की मौत, 20 घायल;

यूपी के उन्नाव जिले से एक भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है.जहां दोनों वाहनों की गति तेज होने से भीषण सड़क हादसा हो गया । हादसे में सात लोगों की मौत व 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के के दौरान बस में 42 यात्री सवार थे । जानकारी के मुताबिक़ बस चालक नशे में था।

यह भी पढ़ें : राशिफल 29 अप्रैल 2024: आज दिन सोमवार, बन रहा है चंद्रमा और गुरु की युति , इन राशियों की उन्नति और लाभ।

उन्नाव जिले से भीषण दर्दनाक सड़क हादसा की घटना सामने आई है और इस दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी। जबकि हादसे में घायल हुए अन्य 20 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जमलदीपुर गांव के ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के दौरान बस ड्राइवर नशे में था।और वहीं सामने से आ रहे ट्रक की गति भी तेज थी. बस ड्राइवर ट्रक को सामने से आता देख स्टेयरिंग छोड़कर दरवाजे से कूदकर भाग गया।

और वहीं सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। और दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गाँव के लोगों ने बताया कि बस चालक स्टेयरिंग छोड़कर न भागता तो इतना दर्दनाक सड़क हादसा नहीं होता और शायद हादसे में किसी की जान भी नहीं जाती।

जिस समय हादसा हुआ उस वक्त एक बाइक सवार बस के पीछे आ रहा था. बाइक सवार बांगरमऊ निवासी नीरज ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्राइवर बस को काफी तेजी से चल रहा था। जबकि यह सड़क वाहनों को तेज रफ़्तार के साथ चलाने के लिए सही नहीं है। एक युवक सबसे पहले बस से उतरकर सफीपुर की ओर भागा था।

अंदाजे से वही बस ड्राइवर था। गाँव वालों ने जानकारी देते हुए बताया कि बस में टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर ने ट्रक समेत मौके से फरार होने की कोशिश की। और बस में घिसते हुए निकला। इससे बस के दाहिने तरफ की सीटों पर बैठे कई सवारियों के ट्रक से शरीर कई जगह से कट गए और लोगों की जान चली गयी। जानकारी के अनुसार सीट पर बैठे सवारियों को सीट से खड़े होने तक का मौका नहीं मिला।

सीओ सफीपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क उबड़-खाबड़ है और दोनों वाहनों की तेज रफ्तार होने से भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में पूरी बस क्षतिग्रस्त हो गई।

25 सीटर बस में बैठी हुई थी 42 सवारियां
जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान बस में 42 सवारियां बैठी हुई थीं। बस में कुछ यात्री बैठे तथा कुछ खड़े हुए थे। एआरटीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि बस उन्नाव शहर की आवास विकास कालोनी में रहने वाले यूसुफ रजा के नाम रजिस्टर्ड है। बस में चालक सहित 25 सीटों का परमिट है।और वहीं पुलिस बस ड्राइवर की तलाश कर रही है।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »