श्रावस्ती में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में बाइक पर सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में केजरीवाल को बड़ा झटका, प्रवेश वर्मा को मिली बंपर जीत; सिसोदिया समेत कई बड़े चेहरों को मिली शिकस्त
बलरामपुर के तुलसीपुर से कटरा आ रही एक बाइक को शनिवार शाम को सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंद दिया। इस हादसे में एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां और चाचा को सीएचसी इकौना पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मां को मृत घोषित कर दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल चाचा को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया है।
कटरा थाना क्षेत्र के कटरा चौक निवासी पंकज की ससुराल बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में स्थित है। पंकज की पत्नी निरंजनी (30) और उनका 3 वर्षीय पुत्र हिमांशु उर्फ अनमोल अपनी मां के मायके गए थे। शनिवार शाम को पंकज का भाई नानमून (18) उन्हें लेने तुलसीपुर गया था।
तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही नानमून बाइक लेकर कटरा थाना क्षेत्र के ओड़ाझार के पास स्थित वइदा समय मंदिर पहुंचे, अचानक कटरा से बलरामपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी।
हादसे में हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां निरंजनी और नानमून गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस द्वारा दोनों घायलों को सीएचसी इकौना लाया गया, जहां चिकित्सकों ने निरंजनी को मृत घोषित कर दिया। नानमून की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं, घटना के बाद मौके से फरार हो रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को बलरामपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र की खमरिया चौकी पुलिस ने पकड़ लिया और अपने कब्जे में ले लिया है। इस दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की मौत से परिवार में मातम छा गया है। थानाध्यक्ष कटरा, योगेश कुमार सिंह ने बताया कि यह हादसा बलरामपुर में हुआ है, इसलिए सभी जरूरी कार्रवाई वहीं से की जाएगी।