उत्तर प्रदेश के मथुरा पुलिस ने रविवार की रात को शेरगढ़ से मेवात ले जा रहे, छह गोवंशों को मेटाडोर से बरामद किया है और वहीं तस्कर मौके से भाग निकले.
यह भी पढ़ें :कानपुर: अभिनेत्री से अध्यक्ष समेत पांच लोगों ने किया दुष्कर्म, कई शहरों के होटलों में की हैवानियत
भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में रविवार की रात कुछ तस्कर शेरगढ़ से गोवंशों को मेवात ले जा रहे थे. सूचना पर पुलिस ने तस्करों की मेटाडोर का पीछा किया.तस्करों ने पुलिस को खूब छकाया। बाद में तस्कर गांव लालपुर के पास पुलिस के बढ़ते दबाव को देख मेटाडोर को छोड़कर भाग निकले। और वहीं मथुरा पुलिस ने गोवंशों को मेटाडोर से बरामद कर उन्हें गोशाला भेज दिया।
मथुरा के से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बीती रात कुछ तस्कर शेरगढ़ क्षेत्र से गोवंशों को चुराकर ले जा रहे थे. जब गोरक्षा समिति को कुछ गो- तस्करों द्वारा शेरगढ़ क्षेत्र से मेटाडोर में भरकर गोवंश लेकर जाने की सूचना मिली तो समिति के पदाधिकारी व अन्य लोग क्रियाशील हो गए।
समिति के पदाधिकारियों ने मेटाडोर का पीछा कर उसे रोकने की पूर्णतया कोशिश की लेकिन गो-तस्कर वहां से भाग निकले।सीमित वाले ने इस मामले की सूचना मथुरा पुलिस को दी तो पुलिस ने मेटाडोर के पीछे करते हुए गो तस्कर को गोपाल बाग पर रोकने की कोशिश की, लेकिन गो -तस्कर मौके से फरार हो गए।
गो -तस्कर चकमा देकर बठैन गेट चौकी पर भागने लगे, उसी दौरान गढ़ी बरवारी पुलिस चौकी प्रभारी रोहित सिंह ने मेटाडोर का पीछाकरते हुए उन्हें गांव लालपुर के पास पकड़ लिया। पुलिस को चकमा देकर गो -तस्कर मौके से फरार हो गए। और वहीं मथुरा पुलिस ने मेटाडोर से छह गोवंश बरामद कर उन्हें आजनौंख गोशाला भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि तस्कर गोवंशों को शेरगढ़ से मेवात ले जा रहे थे.पुलिस मेटाडोर नंबर के आधार पर तस्करों की तलाश कर रही है.
Trending Videos you must watch it