बुलंदशहर के सिकंदराबाद कस्बे की आशापुरी कॉलोनी में सोमवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया. जहां ऑक्सीजन सिलिंडर फटने से दो मंजिला मकान धराशाई हो गया. हादसे में एक ही परिवार के दो महिला और एक बच्ची समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग दस लोग घायल हो गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ के जवान व पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को जैसे-तैसे करके बाहर निकाला. और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। डीएम ने बताया कि मलबे में दबे परिवार के 10 सदस्य पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें :राशिफल 22 अक्टूबर 2024 : आज दिन मंगलवार, बन रहा है रवि योग, ये पाँच राशियां हनुमानजी की कृपा से होंगी मालामाल।
पुलिस के मुताबिक, सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र की आशापुरी के रहने वाले राजू उर्फ रियाजुद्दीन लेंटर की शटरिंग का कार्य करता है। उसकी पत्नी 55 वर्षीय रुखसार का स्वास्थ्य खराब था, जोकि अस्पताल में भर्ती थी। सोमवार को ही वह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंची थी। रुखसार को सांस लेने में दिक्कत होने पर ऑक्सीजन सिलेंडर घर लाया गया था।
सिलिंडर लगाने के दौरान अचानक से सिलिंडर फट गया। सिलिंडर फटने के कारण पूरा दो मंजिला मकान गिर गया। मलबे में राजू उर्फ रियाजुद्दीन, उनकी पत्नी रुखसार, पांच बेटे शाहरुख, आसमौहम्मद, सोना, सलमान दब गए। इसके साथ ही मां को देखने पहुंची बेटी तमन्ना भी दब गई। साथ ही दस बच्चे भी दब गए। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा मलबे में दबे राजुद्दीन और एक बच्ची को निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसडीएम-सीओ समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य तेजी से शुरू कराया है।
हादसे में पांच की मौत, अन्य घायलों का इलाज जारी
सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने घायल को निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया। अस्पताल में चिकित्सकों ने 60 वर्षीय राजू उर्फ रियाजुद्दीन, उनकी पत्नी 55 वर्षीय रुखसार, बेटा 11 वर्षीय सलमान, बेटी 24 वर्षीय तमन्ना, तमन्ना की बेटी तीन वर्षीय हिफजा की मौत हो गयी। वहीं, घायलों का उपचार जारी है।
स्थिति बहुत ही ज्यादा गंभीर
जिलाधिकारी ने बताया कि साढ़े आठ से नौ बजे के बीच में सिकंदराबाद के आशापुरी मोहल्ले में रियाजुद्दीन के मकान में सिलेंडर फटने से पूरा मकान धराशाई हो गया । रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात तक जारी रहा।
पुलिस, मेडिकल, फायर ब्रिगेड, नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों ने आठ लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 18 से 19 लोग इस परिवार में रहते थे। 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अभी तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
कॉलोनी निवासी राशिद ने बताया कि विस्फोट की आवाज ऐसी लगी मानो किसी ने बम गिरा दिया हो। काफी दूर तक मकानों ऐसा महसूस हुआ, जैसे भूकंप आया है। बदहवास स्थिति में लोग घरों से बाहर निकले तो हादसे की जानकारी हुई।
Trending Videos you must watch it