भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से स्मृति ईरानी को एक बार फिर पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है. अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति जूबिन ईरानी ने सोमवार को नामांकन भर दिया। और उनके नामांकन करने के दौरान एमपी के CM डॉ. मोहन यादव सहित कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : आगरा से सनसनीखेज वारदात: पड़ोसी युवक की ब्लैकमेलिंग से परेशान विवाहिता की खुदकुशी।
अमेठी लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से लगातार तीसरी बार उम्मीदवार बनाई गईं सांसद स्मृति ईरानी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। आपको बता दें कि स्मृति ईरानी तीसरी बार अमेठी से चुनाव लड़ने जा रही हैं।
2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने इस सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से करीब 55,000 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। इस बार भी अनुमान लगाया जा रहा है कि अमेठी सीट पर गांधी परिवार का ही कोई सदस्य चुनाव लड़ेगा।
केंद्रीय मंत्री व भाजपा उम्मीदवार स्मृति जूबिन ईरानी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अमेठी में रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया और जीत का दावा किया और रोड शो के बाद एमपी के CM डॉ. मोहन यादव सहित कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया. और इनके रोड शो के दौरान भाजपा के कई बड़े नेता व एमपी के CM डॉ. मोहन यादव और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 3 मई है। और वहीं अमेठी में मतदान 20 मई को होना है । लोकसभा चुनाव के लिए अमेठी सीट से कांग्रेस जल्द ही प्रत्याशी घोषित करेगी।
स्मृति ईरानी ने अमेठी स्थित अपने घर पर नामांकन दाखिल करने पहले विधि विधान के साथ पूजापाठ किया। पूजा पाठ में उनके परिजन भी भी शामिल हुए। स्मृति ने बीती फरवरी को ही नए बने नए घर में गृह प्रवेश किया था। 2019 में उन्होंने अमेठी की जनता से वादा किया था कि वह अमेठी में अपना घर बनाएंगी.
तीन जिलों के पांच विधान सभा क्षेत्रों को मिलाकर हाईप्रोफाइल अमेठी संसदीय सीट बनाई गई है। इसमें जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही रायबरेली जिले का सलोन विधान सभा क्षेत्र व जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र में सुलतानपुर के बल्दीराय तहसील के 24 ग्राम पंचायतों के 62 बूथ शामिल हैं।
Trending Videos you must watch it