राजस्थान पेपर लीक मामले में SOG का बड़ा एक्शन, 14 ट्रेनी SI हिरासत में

एडीजी वीके सिंह ने बताया कि राजस्थान SI 2021पेपर लीक मामले में 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स के अलावा 2 अन्य लोगों को SOG ने हिरासत में लिया है.इससे पहले कई ट्रेनी फर्जी थानेदारों से के पूछताछ के दौरान SOG को कई अहम इनपुट मिले थे जानकारी से पता चला है कि आरपीए में ट्रेनिंग ले रहे कई सब इंस्पेक्टर, इस फर्जीवाड़े से जुड़े हैं

यह भी पढ़ें : राशिफल 3 अप्रैल 2024: आज दिन बुधवार, इन 4 राशियों के लिए सपत्ति और करियर में लाभ दिलाने वाला होगा साबित।

राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने राजस्थान SI भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले में एक बार फिर रेड मारी हैं. और राजस्थान पुलिस एकेडमी में एसओजी की टीम ने छापेमारी की. और वहीं करीब 14 ट्रेनी SI को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार सुबह करीब 7 बजे जयपुर के आरपीए में एटीएस एसओजी के एडीजी वीके सिंह के निर्देशन में SOG के अधिकारियों ने वहां पहुंचकर लम्बे समय तक ट्रेनी SI से पूछताछ की.

सूत्रों के मुताबिक इस मामले में SOG ने 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों को हिरासत में लिया है. और इस मामले से जुड़े दो अन्य सब इंस्पेक्टर्स से जोकि हिरासत में मौजूद उससे पूछताछ की जा रही है है. दोनों के खिलाफ एक्शन उनकी भूमिका साफ होने पर ही लिया जाएगा.

एसओजी ने 40 लोगों के खिलाफ इस मामले में FIR दर्ज की है.दरअसल सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 859 पदों के लिए सितंबर 2021 में आयोजित की गयी थी और राजधानी जयपुर में एक परीक्षा केंद्र से चुराकर इस परीक्षा का पेपर आउट किया गया था. इस पेपर को नकल गैंग ने हासिल कर लिया था और परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों से लाखों रुपए वसूले थे. 

राजस्थान SI भर्ती परीक्षा रद्द कर परीक्षा दोबारा करने की मांग
एसओजी ने 17 SI ट्रेनी को उसी वक़्त हिरासत में ले लिया था. लेकिन बाद में 2 को छोड़ दिया गया. उसके बाद 15 ट्रेनी की गिरफ्तारी की गई थी. लेकिन अब फिर एसओजी ने इसी प्रकरण में 14 और ट्रेनी SI को गिरफ्तार कर लिया है जिससे ट्रेनिंग कैंप में हड़कंप मच गया है. और सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 परीक्षा में एसओजी के खुलासे के बाद इस भर्ती को प्रदेश भर के परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »