बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा: बेगूसराय में तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, हादसे में पांच लोगों की हुई मौत; दो अन्य घायल।

तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर

बेगूसराय जिले से भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है. जहां एक कार और ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गयी हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार एफसीआई ओपी थाना अंतर्गत रतन चौक NH-31 सड़क पर हाथीदह से जीरोमाइल की तरफ आ रहे सीएनजी ऑटो को मारुति सुजुकी ने टक्कर मार दी। घटना में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें :   आगरा एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस; दूध के टैंकर से जा भिड़ी, हादसे में 18 की मौत 30 घायल।

हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर कोहराम मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। इस हादसे में ऑटो पर सवार 11 लोगों में से पांच ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में ऑटो चालक समेत 6 यात्री घायल हुए हैं।

बेगूसराय में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गयी तो वहीं दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह दर्दनाक हादसा एफसीआई थाना क्षेत्र के रतन चौक के पास एनएच 31 पर हुआ है। बताया जा रहा है की सात लोग ऑटाे पर सवार होकर सिमरिया से जीरो माइल की आ रहे थे और कार जीरो माइल से हथिदह की ओर जा रही थी।

रतन चौक पर कार और ऑटो में सामने से टक्कर हो गयी। हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इधर, सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ऑटो से शवों को बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया और साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया ।

शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे
पुलिस ने मृतक की शिनाख्त छोराही थाना क्षेत्र के राजोपुरबेंगा के रहने वाले रमाकांत दास का 25 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार उर्फ गौतम के रुप में की है। वहीं दूसरे मृतक की शिनाख्त एक शाम्हो के रहने वाले सिंटू कुमार यादव रुप में की है। तीसरे युवक की पहचान नालंदा जिले के पुवारी (गोनामा) निवासी सुनील कुमार का 28 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है।

चौथे युवक की शिनाख्त गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुंवर टोल वार्ड 15 निवासी रामदास का 24 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के तौर पर की है। वहीं पांचवे मृतक की शिनाख्त  बखरी थाना क्षेत्र के मौजी हरी सिंह गांव निवासी वीरेंद्र तांती का 22 वर्षीय पुत्र अमनदीप कुमार के तौर पर हुई है।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »