बिहार के बांका में तेजरफ्तार स्कॉर्पियो ने श्रद्धालुओं को मारी टक्कर, हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत,एक दर्जन घायल; गुस्साए लोगों ने किया बवाल।

बिहार के बांका में तेजरफ्तार स्कॉर्पियो ने श्रद्धालुओं को मारी टक्कर, हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत, एक दर्जन घायल; गुस्साए लोगों ने किया बवाल।

बिहार के बांका में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां तेजरफ्तार स्कॉर्पियो ने कई श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी. हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में तीन महिलाएं एक युवती व एक पुरुष शामिल हैं। घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना से गुस्साए लोगों ने सूचना पर पहुंची पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया। इससे दो पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। लोगों ने एक पुलिस के वाहन में आग लगा दी और रोड पर हंगामा किया। सूचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत कराया।

यह भी पढ़ें :  उत्तर प्रदेश: सिद्धार्थनगर में सवारियों से भरी बस शारदा नदी में जा गिरी, हादसे में दो लोगों की मौत; चार बच्चों सहित 22 घायल

अमरपुर-शंभूगंज मुख्य मार्ग पर नगरडीह के पास शुक्रवार की देर शाम तेजरफ्तार स्कॉर्पियो ने कई श्रद्धालुओं को कुचल दिया। कुचलने से पांच श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं एक युवती व एक पुरुष शामिल हैं।

मृतकों की पहचान रजौन प्रखंड के मोहनपुर की रहने वाली अर्जुन यादव की पत्नी 40 वर्षीय ललिता देवी, अरुण पासवान की पत्नी 45 वर्षीय टुन्नी देवी, 47 वर्षीय सुमित्रा देवी एवं अमरपुर प्रखंड के रामचन्द्रपुर के रहने वाले 50 वर्षीय रामचंद्र तांती व 18 वर्षीय शोभानपुर की लक्की कुमारी के रुप में हुई है।

हादसे में करीब 11 लोग जख्मी

एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया है कि हादसे की सूचना के बाद हम तुरंत मौके पर पहुंचे। हादसे में करीब 10 लोग जख्मी हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है। घटना की जांच की जाएगी। 

गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगाकर सड़क पर जमकर किया हंगामा

पुलिस ने बताया है कि बांका जिले में शुक्रवार रात को हुए हादसे में पांच कांवरियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सभी कांवरिये सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर जैष्टगोरनाथ महादेव मंदिर जा रहे थे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को भी आग लगा दी। घटना की मौके पर एसडीएम और पुलिस के बड़े अफसरों के साथ आसपास के थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। 

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »