उत्तर प्रदेश के एटा से एक भीषण सड़क हादसे का मामले का सामने आया है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों में टक्कर मार दी और दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में मां और मासूम बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पिता और दूसरे बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे के बाद परिवार की ख़ुशियों पर ग्रहण लग गया।
यह भी पढ़ें :मध्य प्रदेश: कटनी जीआरपी की हैवानियत! बुजुर्ग महिला और उसके किशोर पोते को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल।
उत्तर प्रदेश के एटा में गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में मां-बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में दूसरा बेटा और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना स्थल पर मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए घायलों को उपचार हेतु नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। तो वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
दुर्घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के आर्ष गुरुकुल के पास कासगंज रोड पर हुई है। बताया जा रहा है की दंपती अपने दो बच्चों के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। आर्ष गुरुकुल के पास सामने से आ रहे अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में एक मासूम बच्चा और मां की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पिता और दूसरे बच्चा गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को अस्पताल ले जाया गया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस द्वारा मृतकों की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Trending Videos you must watch it