मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान दो बार मची भगदड़, कई महिलाएं श्रद्धालु घायल।

मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान दो बार मची भगदड़, कई महिलाएं श्रद्धालु घायल।

मेरठ से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान शुक्रवार दोपहर भगदड़ मच गई, जिसमें कई महिलाएं और बुजुर्ग घायल हो गए। करीब 1 लाख श्रद्धालु कथा में शामिल हुए थे, जब बाउंसर्स ने अचानक बढ़ी भीड़ को रोकने की कोशिश की, तब भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।कई महिलाएं चोटिल हुईं, जिन्हें घटनास्थल पर बने हेल्थ कैंप में इलाज दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: OP Chautala Death: हरियाणा के पांच बार के मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, 89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

मेरठ के शताब्दी नगर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान शुक्रवार दोपहर को भगदड़ मच गई। कथा के छठे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी, जिसमें कई महिलाएं और बुजुर्ग घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें घटनास्थल पर बने हेल्थ कैंप में उपचार दिया जा रहा है।

कथा दोपहर 1 बजे शुरू हुई थी, और करीब 1 लाख लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कथा स्थल पर बाउंसर्स द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास के बावजूद अचानक बढ़ती भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। कई महिलाएं इस हादसे में घायल हुईं।

बताया जा रहा है कि कथा के दौरान दो बार भगदड़ मची, पहली बार सुबह 9:30 बजे VIP पास को लेकर श्रद्धालु आपस में भिड़ गए, लेकिन स्थिति नियंत्रित हो गई। इसके बाद दोपहर में फिर से भगदड़ मच गई।

एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था, जो सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक जारी रहा।

अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी: जिलाधिकारी 

उधर इंटरनेट मीडिया पर भगदड़ की सूचना पर जिलाधिकारी दीपक मीणा भी पहुंचे और स्थित का निरीक्षण किया। कहा अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी। एसपी सिटी आयुष विक्रम ने कहा कि कोई भगदड़ नहीं हुई है। कथा सामान्य रूप से चल रही है, उधर मंच से कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने भी हंगामा या भगदड़ की सूचना को नकारा।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »