अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, लेकिन उनकी शादी से पहले होने वाले फंक्शन की शुरुआत मार्च से ही हो गयी है। बीते शुक्रवार को नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) में जोड़े के लिए एक भव्य संगीत समारोह का आयोजन किया गया। शाम का ड्रेस कोड इंडियन रीगल ग्लैम है। अंतर्राष्ट्रीय गायक जस्टिन बीबर इस समारोह में अपनी प्रस्तुति पेश की। साथ ही भारतीय फिल्म जगत की कई हस्तियों ने भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में ठुमके लगाए और शाम को यादगार बना दिया है।
यह भी पढ़ें :हाथरस भगदड़ के मुख्य आरोपी देव प्रकाश को दिल्ली से किया गिरफ्तार, उसके वकील ने कहा सरेंडर किया।

राधिका मर्चेंट ने अपने संगीत समारोह में पेस्टल रंगों वाले झूमर से प्रेरित ड्रेस पहनी। इस ड्रेस में राधिका हमेशा की तरह बेहद खूबसूतत नजर आईं.अनंत अंबानी ने सोने का जोड़ा पहना जिसे अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया है ।
अनंत अंबानी आधी रात के नीले रंग के बंदगला में शाही लग रहे थे, जिसे असली सोने की ज़री, कसाब और सेक्विन के साथ फ़ारसी बगीचे की तरह कढ़ाई के साथ डिज़ाइन किया गया है। इस भव्य कार्यक्रम में कई बॉलीवुड अभिनेता शामिल हुए., राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी।
नीता अंबानी की मां पूर्णिमा दलाल अपने पोते अनंत अंबानी और मंगेतर राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में शामिल हुईं । नीता की बहन ममता दलाल अपनी मां के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर संगीत समारोह में शामिल हुईं।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में मीजान जाफरी ब्लैक और गोल्डन आउटफिट में अभिनेता बेहद डैशिंग नजर आए। मीजान के साथ-साथ उनके पिता जावेद जाफरी भी ब्लैक और मैरून कलर की सेक्विन शेरवानी में जावेद हैंडसम दिखे।

पार्टी में नेहा शर्मा मल्टी कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं। वहीं, उनकी बहन आयशा शर्मा ने गुलाबी रंग के लहंगे में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा।

तीनों के लुक ने फैंस का खासा ध्यान अपनी ओर खींचा। ब्लैक कलर के लहंगे में आलिया हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत नजर आईं। वहीं, आदित्य और रणबीर को ऑल ब्लैक सूट-बूट में स्वैग बिखेरते दिखे ।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह का हिस्सा बनने वाले सितारों में अभिनेत्री विद्या बालन फ्लोरल प्रिंट लहंगे में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरती नजर आईं।

माधुरी दीक्षित ने गोल्डन गर्ल बनकर शाम में चार चांद लगा दिए। माधुरी दीक्षित के ओवरऑल लुक ने फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

ग्रे सेक्विन आउटफिट में शनाया कपूर के लुक ने हर किसी को दीवाना बना दिया। इसके साथ ही व्हाइट कलर के लहंगे में अमीषा पटेल भी बेहद हसीन दिखीं।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में अभिनेत्री सारा अली खान ने गोल्डन लहंगे में पैपराजी के कैमरों के लिए कई पोज भी दिए। पार्टी में खुशी कपूर भी पिंक कलर की साड़ी में बेहद हसीन लगीं।

संगीत समारोह के लिए पलक तिवारी ने रेड कलर का लहंगा में बेहद खूबसूरत दिखीं। वहीं, ब्लू सेक्विन लहंगे में जान्हवी कपूर भी रेड कार्पेट पर हुस्न का जलवा बिखेरती हुई दिखीं।

पार्टी में दिशा पाटनी को भी गोल्डन साड़ी में अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करते देखा गया। वहीं, सोनम बाजवा भी लाल लहंगे में काफी ज्यादा ग्लैमरस लगीं।अनन्या पांडे ने भी अपने लुक से हर किसी को दीवाना बना दिया।

ऑल ब्लैक सूट-बूट में सलमान खान ने पार्टी में चार चांद लगाए। इसके अलावा साउथ के मशहूर निर्देशक एटली भी पत्नी प्रिया के साथ रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरते नजर आए।
Trending Videos you must watch it