डेरापुर थाना क्षेत्र के ललपुरवा से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है.जहां एक बारहवीं कक्षा की छात्रा ने परीक्षा में अब्बल न आने पर खुदखुशी कर ली.घटना की जानकारी छात्रा के दादाजी ने पुलिस को दी और सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जांच पड़ताल के दौरान परिजनों ने पुलिस को बताया कि छात्रा ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी और उस परीक्षा में प्रथम श्रेणी में पास न होने पर ऐसा कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें : राशिफल 25 अप्रैल 2024: आज दिन गुरुवार, बन रहा है त्रिग्रही योग इन राशियों को निवेश से लाभ मिलेगा।
डेरापुर थाना क्षेत्र के ललपुरवा से एक 12वीं कक्षा की छात्रा के खुदखुशी करने का मामला सामने आया है.जानकारी के मुताबिक़ छात्रा की लाश देर शाम कमरे में फंदे से लटकी मिली । मृतका के बाबा की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच पड़ताल के दौरान परिजनों ने पुलिस को बताया कि छात्रा ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी और परीक्षा में अब्बल न आने पर ऐसा कदम उठाया है।
जानकारी के मुताबिक़ ललपुरवा के रहने वाले संतोष की 18 वर्षीय बेटी अंकिता ने दो दिन पहले इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। छात्रा की लाश बुधवार की शाम कमरे में साडी के फंदे से लटकी हुई मिली । बेटी को फंदे से लटका देख मां उमा देवी, भाई विपिन, अभिषेक के होश ही उड़ गए और परिजनों में चीख पुकार मच गयी।
परिजनों की चीख-पुकार से अन्य परिवारीजन व पड़ौसी मौके पर इकठ्ठे हो गए। घटना की सूचना मृतिका के दादाजी ने डेरापुर पुलिस को दी । सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य इकठ्ठे किए। छानबीन के दौरान मृतका के बाबा मंशाराम ने पुलिस को बताया कि अंकिता ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी और परीक्षा में प्रथम श्रेणी में पास न होने पर वह मानसिक दबाव में थी और इसी से हताश होकर ऐसा कदम उठाया है।
थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Trending Videos you must watch it